बिलासपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमितों को आयुष काढ़ा उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आयुर्वेद विभाग को निर्देश जारी किए है. ये काढ़ा आयुर्वेद विभाग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमितों तक ये काढ़ा पहुंचाया जा सके.
सीएमओ को सौंपे आयुष काढ़े के एक हजार पैकेट
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जमीर खान चंदेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच को आयुष काढ़े के एक हजार पैकेट सौंपे. वहीं, जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के पास आयुष काढ़े की कोई कमी नहीं है. भविष्य में जितनी भी मांग सीएमओ द्वारा की जाएगी, उसके मुताबिक और काढ़े उपलब्ध करवाएं जाएंगे.
आयुर्वेदिक विभाग ने बिलासपुर को पहले भी दिए काढ़े
बता दें कि इससे पहले भी आयुर्वेदिक विभाग द्वारा बिलासपुर सीएमओ को सैंकड़ों पैकेट काढ़े दिए गए हैं. ऐसे में अब कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से आयुर्वेदिक विभाग ने कमर कस ली है और डिमांड के हिसाब से अब काढ़े उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 14-15 अप्रैल को सुजानपुर आएंगे अनुराग ठाकुर, ये रहेगा कार्यक्रम