बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेला बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. इस बार नवरात्रि में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया.
मंदिर अधिकारी दुर्गा दास, पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी संजय शर्मा ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में चल रही हर गतिविधी पर पैनी नजर रखी. साथ ही, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी जेब कतरों और सामाजिक तत्वों पर नजर रखी गई. हालांकि तीन नवरात्रों के दौरान चोरी की घटना सामने आई, लेकिन पुलिस उन्हें नाकाम करने में सफल रही. श्रद्धालुओं शांतिपूर्वक से मां के दर्शन कर सकें, इसके लिए उन्हें छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंदिर भेजा गया.
पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल व सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग द्वारा मेला के दौरान पुख्ता इंतजाम किए गए थे जिससे श्रद्धालुओं काफी खुश नजर आए. हालांकि इस बार मेला के दौरान मंदिर में कड़ा प्रसाद व सूखा प्रसाद चढ़ाने पर भी रोक लगा दी गई है.
श्रद्धालुओं का कहना था कि सिर्फ डिब्बे वाला प्रसाद और ड्राई फ्रूट को मंदिर न्यास को अंदर अनुमति प्रदान कर देनी चाहिए, जबकि कड़ा प्रसाद और सूखे प्रसाद के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध से मंदिर की सफाई-व्यवस्था पर काफी असर देखने को मिला.