बिलासपुरः आबकारी व कराधान विभाग बिलासपुर की टीम ने बिना बिल सोने-चांदी के आभूषण लेकर जा रहे व्यापारी को एक लाख 920 रुपये जुर्माना लगाया है. त्योहारी सीजन के चलते टीम ने बिलासपुर के बामटा चेक में नाका लगाया था. टीम एनएच पर वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान टीम ने यह कार्रवाई की है.
त्योहारी सीजन में बाहरी राज्यों से लाए जा रहे सामान की टैक्स चोरी रोकने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग नियमित रूप से एनएच पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहा है. मिली जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कमल ठाकुर की टीम में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी शिवानी कपूर, चालक भुट्टो और सहायक कर्मचारी विजय राम शामिल थे.
टीम ने बिलासपुर के बामटा चैक के पास नाका लगाया हुआ था. बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता के साथ चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान टीम ने पंजाब से आई एक कार को चेकिंग के लिए रोका तो सोने-चांदी के आभूषण मिले. इनका बाजार मूल्य 16 लाख 82 हजार रुपये आंका गया. व्यापारी के पास बिल नहीं था. इसके चलते व्यापारी को एक लाख 920 रुपये जुर्माना लगाया गया और मौके पर ही वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया.
उधर, राज्य कर व आबकारी विभाग बिलासपुर के उपायुक्त मनोज डोगरा का कहना है कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर सतर्क हो गया है. जगह-जगह नाकाबंदी कर बाहरी राज्यों से बिना बिल सामान लाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. बामटा चैक के पास नाके के दौरान टीम ने बिना बिल के 16 लाख 82 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पकड़े हैं. संबंधित व्यापारी से एक लाख 920 रुपये जुर्माना वसूला गया है. भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- सभी वार्डों में जल्द शुरू होगी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन योजना, नगर परिषद की तैयारी पूरी