बिलासपुरः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार सुबह अपने गृह जिला बिलासपुर में पहुंचेंगे. सुन्हाणी हैलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. इसके बाद वह झंडूता में मंडल भाजपा द्वारा आयोजित किए जाने वाले अभिनंदन समारोह में भाग लेने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी फहराएंगे.
भाजपा नेता स्वदेश ठाकुर ने बताया कि जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे शिमला से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. सुबह 10:35 पर उनका हेलीकॉप्टर झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुन्हाणी हैलीपैड पर लैंड करेगा. हैलीपैड पर ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे.
जगत प्रकाश नड्डा 10:50 पर सुन्हाणी से गाड़ी के माध्यम से रवाना होकर 11:15 पर झंडूता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे. झंडूता में वे ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही झंडूता मंडल भाजपा द्वारा आयोजित किए जाने वाले अभिनंदन समारोह में भी भाग लेंगे.
दोपहर 2:30 पर नड्डा झंडूता से विजयपुर स्थित अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां 29 फरवरी को उनके बेटे गिरीश नड्डा की शादी का रिसेप्शन समारोह होगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अध्यक्ष बनने पर पहली बार अपने गृह जिला बिलासपुर में आ रहे है.
ये भी पढ़ें- जयराम ठाकुर बोले देश में जेपी नड्डा व प्रदेश में बिन्दल का मार्गदर्शन, 2022 फिर लहराएंगे परचम
ये भी पढ़ें- मंच से शांता की नसीहत: वक्त बदलने में समय नहीं लगता, जिम्मेदारी को समझें और निभाना सीखें