बिलासपुरः प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोला है. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणधीर शर्मा ने कहा कि स्वारघाट तहसील मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ से विपक्ष घबरा गया है. तथ्यहीन बयान जारी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि उनकी निराशा व हताशा को दर्शाता है.
सरकार ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
रणधीर शर्मा ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक ही दिन 35 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास हुए हैं. विकास की दृष्टि से हलके के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने जनसभा में जनप्रतिनिधियों को न केवल सम्मानित किया है, बल्कि उनका मार्गदर्शन कर मानोबल भी बढ़ाया है. इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जो कि राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं.
भवन निर्माण के लिए करवाया बजट मुहैया
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीएम जयराम ने स्वारघाट को मिनी सचिवालय, सब-जज कोर्ट, बिजली सब-डिवीजन देने के साथ-साथ सीएम ने पीएचसी को सीएचसी का दर्जा, नयना देवी-शिमला व बैहल नालागढ़ बस रूट शुरू करने और नवगठित छह ग्राम पंचायतों को भवन निर्माण के लिए बजट मुहैया करवाने की घोषणा की है.
सीएम और अनुराग ठाकुर का जताया आभार
यही नहीं, गाड़ियों की पासिंग का कार्य माह में एक बार स्वारघाट मुख्यालय में होगा. रणधीर शर्मा ने करोड़ों की विकास योजनाओं की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का जताया है.
विपक्ष पर करारा हमला
स्वारघाट में आयोजित कार्यक्रम को सफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि विरोधियों को यह रास नहीं आ रहा और उनकी बौखलाहट बयानों से साफ झलक रही है. तर्कहीन बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार