बिलासपुरः जिला बिलासपुर के चम्पा पार्क में बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर व बीजेपी जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान की अध्यक्षता में राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाई और पटाखे चला कर अपनी खुशी व्यक्त की.
इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि भगवान राम के जीवन से सभी लोगों को मर्यादित होने की शिक्षा मिलती है. करीब 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद भारत की जनता के लिए ये ऐतिहासिक दिन आया है. जब भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था और आज यह समय आ गया है कि अयोध्या में एक भव्य मंदिर का निर्माण शरू हो गया. उन्होंने कहा कि इस मंदिर के निर्माण से सभी धर्मों और सभी समुदायों की आस्था जुड़ी हुई है.
सुभाष ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस भव्य मंदिर की आधारशिला रखी. भाजपा इस शुभ घड़ी पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करती है कि उन्होंने इस मन्दिर के निर्माण को मुमकिन बनाया. आज का दिन पूरे भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण में राठौर का बड़ा बयान, बोले: राजीव गांधी की सरकार ने खुलवाया था मंदिर का ताला
ये भी पढ़ें- CM जयराम का राम मंदिर के भूमि पूजन पर बधाई संदेश, बोले: घर में दीए जलाएं लोग