ETV Bharat / city

कोरोना नियमों की अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त, 11 दिन में वसूला इतना जुर्माना

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 12:18 PM IST

बिलासपुर पुलिस मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 11 दिन के भीतर बिलासपुर जिला में पुलिस ने 66 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. पुलिस लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने को लेकर जागरुक भी कर रही है.

people not wearing mask in bilaspur
बिलासपुर पुलिस

बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई नियम लागू किए हैं. वहीं, कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस अब सख्त हो गई है.

11 दिन में बिलासपुर पुलिस ने वसूला 66 हजार जुर्माना

बिलासपुर पुलिस मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 11 दिन के भीतर बिलासपुर जिला में पुलिस ने 66 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. पुलिस लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने को लेकर जागरुक भी कर रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना नियमों का नहीं हो रहा पालन

डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि मास्क के महत्व को अभी भी कई लोग नहीं समझ रहे हैं और कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. पुलिस लोगों को सचेत कर रही है. उन्होंने कहा कि शहर में लोग महामारी की गंभीरता को समझ रहे हैं और कोविड 19 के नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इस बीमारी को हल्के में लिया जा रहा है.

पुलिस ने 11 दिन में किए 100 के करीब चालान

डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि इस बीमारी को नजरअंदाज करना या हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना और जानबूझ कर कानून को नजर अंदाज करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक पुलिस ने करीब 100 चालान मास्क न पहनने वालों के काटे हैं.

पुलिस सुनिश्चित कर रही कोरोना नियमों का पालन

संजय शर्मा ने बताया कि मास्क न पहनने वाले लोगों से 66 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. कुछ चालान कोर्ट भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में एसएचओ सहित पुलिस जवान इस अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं. घुमारवीं, झंडूता, नयना देवी सहित बिलासपुर सदर में पुलिस की टीमें लगातार लोगों पर नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपियों से 4 किलो चरस और 5 किलो गांजा बरामद

बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई नियम लागू किए हैं. वहीं, कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस अब सख्त हो गई है.

11 दिन में बिलासपुर पुलिस ने वसूला 66 हजार जुर्माना

बिलासपुर पुलिस मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 11 दिन के भीतर बिलासपुर जिला में पुलिस ने 66 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. पुलिस लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने को लेकर जागरुक भी कर रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना नियमों का नहीं हो रहा पालन

डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि मास्क के महत्व को अभी भी कई लोग नहीं समझ रहे हैं और कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. पुलिस लोगों को सचेत कर रही है. उन्होंने कहा कि शहर में लोग महामारी की गंभीरता को समझ रहे हैं और कोविड 19 के नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इस बीमारी को हल्के में लिया जा रहा है.

पुलिस ने 11 दिन में किए 100 के करीब चालान

डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि इस बीमारी को नजरअंदाज करना या हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना और जानबूझ कर कानून को नजर अंदाज करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक पुलिस ने करीब 100 चालान मास्क न पहनने वालों के काटे हैं.

पुलिस सुनिश्चित कर रही कोरोना नियमों का पालन

संजय शर्मा ने बताया कि मास्क न पहनने वाले लोगों से 66 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. कुछ चालान कोर्ट भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में एसएचओ सहित पुलिस जवान इस अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं. घुमारवीं, झंडूता, नयना देवी सहित बिलासपुर सदर में पुलिस की टीमें लगातार लोगों पर नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपियों से 4 किलो चरस और 5 किलो गांजा बरामद

Last Updated : Dec 6, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.