ETV Bharat / city

DC बिलासपुर से मिले बार्बर एसोसिएशन के पदाधिकारी, बुधवार से खोलेंगे दुकानें - bilaspur barbers shop open

बार्बर एसोसिएशन अपनी मांगों व दुकानें खोलने को लेकर मंगलवार को डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल से मिला. डीसी बिलासपुर ने बताया कि उन्हें दुकान में गॉउन व अन्य सुरक्षा उपकरण लगाकर काम करना है. साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश भी दिए कि किसी भी व्यक्ति की शेव नहीं की जाएगी.

baraber association bilaspur met DC
baraber association bilaspur met DC
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:50 PM IST

Updated : May 27, 2020, 11:12 AM IST

बिलासपुरः बार्बर, सैलून व ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष सोलन सिंह चंदेल की अध्यक्षता में उपायुक्त राजेश्वर गोयल से मिला. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीसी बिलासपुर से अपनी मांगों व दुकानें खोलने को लेकर लंबी चर्चा की. ऐसे में पदाधिकारियों ने डीसी बिलासपुर द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे भी संक्षिप्त में जानकारी ली.

डीसी बिलासपुर ने बताया कि उन्हें दुकान में गॉउन व अन्य सुरक्षा उपकरण डालकर काम करना है. साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश भी दिए कि किसी भी व्यक्ति की शेव नहीं की जाएगी. इस दौरान अगर कोई शेव करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह चंदेल ने बताया कि उनका सोमवार दुकान खोलने की कोई जानकारी नहीं थी. समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई कि सोमवार को दुकानें खोली जाएंगी. इस दौरान आधी-अधूरी जानकारी के चलते उन्होंने दुकानें नहीं खोली.

वीडियो

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते बार्बर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं, प्रशासन द्वारा कई गाइडलाइन जारी किए गए है और उसमें कई ऐसे उपकरण भी बताए गए है कि जो लेना अनिवार्य किया गया है.

उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि इन उपकरणों को सस्ते रेट या फिर जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जाएं ताकि वे अपनी दुकानें खोल सकें. उन्होंने बताया कि लगभग दो महीने से बंद पड़े सैलून के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मांग करते हुए कहा कि केरल व दिल्ली सरकार की तर्ज पर हिमाचल के बार्बर कर्मचारियों को पांच-पांच हजार की आर्थिक मदद की जाए ताकि वह अपनी दुकानें खोलने में वह यह सामग्री खरीद सकें.

ये भी पढ़ें- मानसून के लिए MC शिमला ने कसी कमर, पूरे शहर में सफाई कर्मियों ने संभाला मोर्चा

बिलासपुरः बार्बर, सैलून व ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष सोलन सिंह चंदेल की अध्यक्षता में उपायुक्त राजेश्वर गोयल से मिला. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीसी बिलासपुर से अपनी मांगों व दुकानें खोलने को लेकर लंबी चर्चा की. ऐसे में पदाधिकारियों ने डीसी बिलासपुर द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे भी संक्षिप्त में जानकारी ली.

डीसी बिलासपुर ने बताया कि उन्हें दुकान में गॉउन व अन्य सुरक्षा उपकरण डालकर काम करना है. साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश भी दिए कि किसी भी व्यक्ति की शेव नहीं की जाएगी. इस दौरान अगर कोई शेव करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह चंदेल ने बताया कि उनका सोमवार दुकान खोलने की कोई जानकारी नहीं थी. समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई कि सोमवार को दुकानें खोली जाएंगी. इस दौरान आधी-अधूरी जानकारी के चलते उन्होंने दुकानें नहीं खोली.

वीडियो

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते बार्बर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं, प्रशासन द्वारा कई गाइडलाइन जारी किए गए है और उसमें कई ऐसे उपकरण भी बताए गए है कि जो लेना अनिवार्य किया गया है.

उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि इन उपकरणों को सस्ते रेट या फिर जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवाया जाएं ताकि वे अपनी दुकानें खोल सकें. उन्होंने बताया कि लगभग दो महीने से बंद पड़े सैलून के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मांग करते हुए कहा कि केरल व दिल्ली सरकार की तर्ज पर हिमाचल के बार्बर कर्मचारियों को पांच-पांच हजार की आर्थिक मदद की जाए ताकि वह अपनी दुकानें खोलने में वह यह सामग्री खरीद सकें.

ये भी पढ़ें- मानसून के लिए MC शिमला ने कसी कमर, पूरे शहर में सफाई कर्मियों ने संभाला मोर्चा

Last Updated : May 27, 2020, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.