बिलासपुर: जिला बिलासपुर में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. राजेश्वर गोयल और अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस रैली में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि जागरूकता रैली में नारे और स्लोगन से लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ जागरूक किया गया. वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि एक जुटता मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को आपदाओं के प्रति जागरुक करना है.
विनय धीमान ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूक अभियान चलाए जा रहे है. इस अभियान में लोगों को आपदा के समय अपना और दूसरों के बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हर पंचायत से पंद्राह सदस्यों की टीम बना कर उन्हें आपदा की ट्रेनिंग दी जाएगी. शहर में दो महीनों के बाद आपदा से निपटने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें आपदा से बचने के बारे मे बताया जाएगा.