बिलासपुर: नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत बैहना जट्टा (Behna Jattan Panchayat of Bilaspur) के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन (Atmanirbhar Bharat Program) किया गया. इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के उप-प्रधान मनमोहन सिंह और होमगार्ड से सेवानिवृत कंपनी कमांडर राम चंद्र ने मुख्यअतिथि व रिसोर्स पर्सन के रूप मे शिरकत की.
इन दोनों को युवक मंडल (Nehru Yuva Kendra Bilaspur) के प्रधान व उप-प्रधान द्वारा हिमाचली टोपी व शॉल देकर सम्मानित किया गया. उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि होने पर दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल बचाने और आत्मनिर्भर भारत के प्रति लोगों को जागरूक करने का था. इस कार्यक्रम मे गांव के लोगों व युवाओं तथा बच्चों ने भी भाग लिया.
इस दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल संरक्षण ही जल बचाना है. हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिए तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और बचाने को बढ़ावा देना चाहिए.
वहीं, राम चंद्र ने कहा कि यदि हमारा देश आत्मनिर्भर (Atmanirbhar Bharat Program in Behna Jattan) होगा, तो वह हर परिस्थिति में डट कर सामना कर सकता है और देश को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारे देश में वो सभी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जो किसी देश में आवश्यक रूप से होने चाहिए. यदि हम इन संसाधनों का उपयोग सही तरीके से करें और वस्तुओं का उत्पादन खुद के लिए करें, तो हमारा देश बहुत जल्द ही आत्मनिर्भर बन जाएगा.
युवक मंडल के सदस्य दिव्यांशु, अर्चना,संगीता, हेमलता द्वारा भी जल बचाव के उपर विचार रखे इस मौके पर डॉ. अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार और उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, संगीता देवी, सोनू डोगरा, पलक,स्नेहा, अर्चना कुमारी, हेमलता, जसप्रीत, दिव्यांशु कौंडल, करण कुमार, गुरुप्रीत, मनप्रीत मोहित कुमार, अनमोल साहिल, संदीप, आदित्य, सौरव, विजय चंद, विनय, करण कौंड्डल, नीरज आदि सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की मुहिम जारी, चिट्टे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार