ETV Bharat / city

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एम्स का किया निरीक्षण, जिला प्रशासन को दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:03 AM IST

बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स का केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए कि एम्स में कार्य कर रहे मजदूरों को मास्क मुहैया करवाए जाए.

ashwani kumar choubey inspects aiims in bilaspur
निरीक्षण करते केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

बिलासपुर: जिला के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स का केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने ओपीडी भवन निर्माण कार्य प्रगति पर एम्स के अधिकारियों से चर्चा की और उचित दिशा निर्देश दिए.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जून 2021 तक एम्स अस्पताल का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन उससे पहले आयुष ब्लॉक में ओपीडी सहित 50 छात्रों के बैच की कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस 750 बैड की सुविधा वाले एम्स अस्पताल का निर्माण 250 एकड़ जमीन में किया जा रहा है, जिसकी लागत 1471 करोड़ रुपये है.

वीडियो

अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि एम्स अस्पताल के हर भवन की छत पर सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल करके बिजली तैयार की जाएगी, जबकि अस्पताल से वेस्ट होने वाले पानी को फिर से रिसाइकिल कर पीने योग्य बनाया जाएगा.

अश्विनी कुमार चौबे ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए कि एम्स में कार्य कर रहे मजदूरों को मास्क मुहैया करवाए जाए. साथ ही एम्स में एक स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजे, ताकि यहां कार्य करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए संस्थान से बाहर न जाना पड़े.

ये भी पढ़ें: नोहराधार के जंगल में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर: जिला के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स का केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने ओपीडी भवन निर्माण कार्य प्रगति पर एम्स के अधिकारियों से चर्चा की और उचित दिशा निर्देश दिए.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जून 2021 तक एम्स अस्पताल का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन उससे पहले आयुष ब्लॉक में ओपीडी सहित 50 छात्रों के बैच की कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस 750 बैड की सुविधा वाले एम्स अस्पताल का निर्माण 250 एकड़ जमीन में किया जा रहा है, जिसकी लागत 1471 करोड़ रुपये है.

वीडियो

अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि एम्स अस्पताल के हर भवन की छत पर सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल करके बिजली तैयार की जाएगी, जबकि अस्पताल से वेस्ट होने वाले पानी को फिर से रिसाइकिल कर पीने योग्य बनाया जाएगा.

अश्विनी कुमार चौबे ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए कि एम्स में कार्य कर रहे मजदूरों को मास्क मुहैया करवाए जाए. साथ ही एम्स में एक स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजे, ताकि यहां कार्य करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए संस्थान से बाहर न जाना पड़े.

ये भी पढ़ें: नोहराधार के जंगल में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.