ETV Bharat / city

झंडूत्ता का 20 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव केस 14

बिलासपुर जिला के झंडुता विधानसभा क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस आया हुआ था. जिला में अभी तक 48 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 34 ठीक हो चुके हैं और 14 एक्टिव केस हैं.

coronavirus positive in bilaspur
coronavirus positive in bilaspur
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:23 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर गया है. सोमवार देर शाम बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस आया हुआ था.

इस युवक को घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. जिसके चलते इस युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था और सोमवार देर शाम इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक को कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल चांदपुर में भर्ती कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि युवक 29 जून को दिल्ली से वापस बिलासपुर आया था. इस दौरान युवक को घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, जिला में अभी तक 48 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 34 ठीक हो चुके हैं और 14 एक्टिव केस हैं.

वहीं, देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. रविवार को नए संक्रमितों की संख्या 24,850 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,24,433 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 15,350 लोग भी शामिल है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 60.86 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- केवल सिंह पठानिया ने बीजेपी पर लगाए आरोप, DC कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर गया है. सोमवार देर शाम बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस आया हुआ था.

इस युवक को घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. जिसके चलते इस युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था और सोमवार देर शाम इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक को कोरोना डेडीकेटेड अस्पताल चांदपुर में भर्ती कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि युवक 29 जून को दिल्ली से वापस बिलासपुर आया था. इस दौरान युवक को घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, जिला में अभी तक 48 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 34 ठीक हो चुके हैं और 14 एक्टिव केस हैं.

वहीं, देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. रविवार को नए संक्रमितों की संख्या 24,850 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,24,433 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 15,350 लोग भी शामिल है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 60.86 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- केवल सिंह पठानिया ने बीजेपी पर लगाए आरोप, DC कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.