बिलासपुर: जामली छडोल में दिहाड़ी मजदूरी करने आए उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब 111 प्रवासी मजदूरों को बिलासपुर से चार बसों में शनिवार को अंब के लिए रवाना किया गया. इसके बाद मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से उनके राज्य भेजा जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार के सैकड़ों प्रवासी मजदूर जामली छडोल में दिहाड़ी मजदूरी करते थे और कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन होने से बिलासपुर में फंस गए थे. लॉकडाउन के चलते कई दिनों से फंसे प्रवासी मजदूरों व उनके परिवारों को भेजने का सिलसिला अभी भी जारी है और रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रशासन की ओर से भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों की शिकायत पर क्यारी गांव पहुंचे माकपा विधायक सिंघा, सरकार को दी ये चेतावनी
नोडल अधिकारी राजेश कौंडल ने बताया कि चार बसों के माध्यम से 111 प्रवासी मजदूरों को अंब तक भेजा जा रहा है. वहीं, अंब से उनको रेल के माध्यम से उनके राज्य भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि 111 प्रवासी मजदूरों में से 91 मजदूर यूपी और 20 मजदूर बिहार के हैं.
वहीं, प्रवासी मजदूरों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उनको निशुल्क उनके राज्य भेजा जा रहा है साथ ही रास्ते के लिए खाना-पीने की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर समेत बिलासपुर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.