ETV Bharat / business

एयर ट्रेवल करने से पहले जान लें कौन है दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन - टॉप सिक्योर एयरलांइस

जब-जब विमान हादसे की खबर सामने आती है, हवाई यात्रा करने वाले सहम जाते हैं. हालांकि, यात्री अलग-अलग विमान कंपनियों की सेवाएं लेना जारी रखते हैं. ऐसे में आप लोग यह जरूर जानना चाहेंगे कि दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन कौन सी हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

airlines of world
एयरलाइन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : जापान की राजधानी टोक्यो में मगंलवार को एक भयंकर विमान हादसा हुआ. हादसा टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर हुआ. हालांकि, हवाई अड्डे पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी, जिसकी वजह से किसी भी यात्री की जान नहीं गई. इस घटना के बाद अब पूरी दुनिया में जापानी एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की जा रही है. ऐसे में हम आपको यहां पर एक और विशेष जानकारी दे रहे हैं. दुनियाभर में वो कौन सी विमान कंपनियां हैं, जिन्हें आमतौर पर सबसे सुरक्षित माना जाता है.

AirlineRatings.com दुनिया के सबसे सुरक्षित एयरलाइनों की घोषणा हर बार करता है. इस रिपोर्ट में कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. इसमें सुरक्षा, नवाचार और नए विमान लॉन्च करने में सबसे आगे रहने वाली 385 एयरलाइन कंपनियों को शामिल किया गया है.

Photo taken from Qantas social media
क्वांटास के सोशल मीडिया से ली गई फोटो

रिपोर्ट निम्न पैमानों के आधार पर तैयार की जाती है

  • पांच सालों में दुर्घटनाएं
  • दो साल में गंभीर घटनाएं
  • एयरलाइन की गवर्निंग बॉडी एंड मेजर एसोसिएशन से ऑडिट
  • एज ऑफ फ्लिट
  • पायलट ट्रेनिंग का एक्सपर्ट विश्लेषण
  • कोविड प्रोटोकॉल

हालांकि, सभी एयरलाइनों में हर दिन घटनाएं होती हैं, और उनमें से कई मामले ऐसे होते हैं, जो विमान या इंजन निर्माण से जुड़ी होती हैं. कई एयरलाइनों में परिचालन समस्याएं होती हैं.

जानें दुनिया के सबसे सुरक्षित एयरलांइस के बारे में

  1. क्वांटास (ऑस्ट्रेलिया)
  2. एयर न्यूजीलैंड (न्यूजीलैंड )
  3. इतिहाद एयरवेज (संयुक्त अरब अमीरात)
  4. कतर एयरवेज (दोहा)
  5. सिंगापुर विमान (सिंगापुर)
  6. टीएपी एयर पुर्तगाल (पुर्तगाल)
  7. अमीरात (संयुक्त अरब अमीरात)
  8. अलास्का एयरलाइंस (अमेरिका)
  9. ईवा एयर (ताइवान)
  10. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया/वर्जिन अटलांटिक (ऑस्ट्रेलिया)

बता दे कि जापान एयरलाइंस का रैक 18वां है. इसी के साथ ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी क्लास के रुप में जापान एयरलाइंस ने पांचवां स्थान शामिल किया गया है. एयरलाइन लैटिन और उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत में उड़ान भरती है.

Qantas ने AirlineRatings.com रिसर्च में टॉप रैकिंग प्राप्त किया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े वाहक ने एयर न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया, जो दूसरे स्थान पर रहा. AirlineRatings.com रिपोर्ट के अनुसार, Qantas को उद्योग की सबसे अनुभवी एयरलाइन माना जाता है क्योंकि इसका परिचालन इतिहास 100 वर्षों का है.

एयर न्यूजीलैंड 18 देशों में 20 घरेलू और 30 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन का संचालन करती है. 2020 में, AirlineRatings.com ने एयरलाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स में एयर न्यूजीलैंड को सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन के रूप में सम्मानित किया. तीसरे स्थान पर आने वाली एयरलाइन एतिहाद एयरवेज है, जो अमीरात के बाद संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : जापान की राजधानी टोक्यो में मगंलवार को एक भयंकर विमान हादसा हुआ. हादसा टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर हुआ. हालांकि, हवाई अड्डे पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी, जिसकी वजह से किसी भी यात्री की जान नहीं गई. इस घटना के बाद अब पूरी दुनिया में जापानी एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की जा रही है. ऐसे में हम आपको यहां पर एक और विशेष जानकारी दे रहे हैं. दुनियाभर में वो कौन सी विमान कंपनियां हैं, जिन्हें आमतौर पर सबसे सुरक्षित माना जाता है.

AirlineRatings.com दुनिया के सबसे सुरक्षित एयरलाइनों की घोषणा हर बार करता है. इस रिपोर्ट में कई चीजों का ध्यान रखा जाता है. इसमें सुरक्षा, नवाचार और नए विमान लॉन्च करने में सबसे आगे रहने वाली 385 एयरलाइन कंपनियों को शामिल किया गया है.

Photo taken from Qantas social media
क्वांटास के सोशल मीडिया से ली गई फोटो

रिपोर्ट निम्न पैमानों के आधार पर तैयार की जाती है

  • पांच सालों में दुर्घटनाएं
  • दो साल में गंभीर घटनाएं
  • एयरलाइन की गवर्निंग बॉडी एंड मेजर एसोसिएशन से ऑडिट
  • एज ऑफ फ्लिट
  • पायलट ट्रेनिंग का एक्सपर्ट विश्लेषण
  • कोविड प्रोटोकॉल

हालांकि, सभी एयरलाइनों में हर दिन घटनाएं होती हैं, और उनमें से कई मामले ऐसे होते हैं, जो विमान या इंजन निर्माण से जुड़ी होती हैं. कई एयरलाइनों में परिचालन समस्याएं होती हैं.

जानें दुनिया के सबसे सुरक्षित एयरलांइस के बारे में

  1. क्वांटास (ऑस्ट्रेलिया)
  2. एयर न्यूजीलैंड (न्यूजीलैंड )
  3. इतिहाद एयरवेज (संयुक्त अरब अमीरात)
  4. कतर एयरवेज (दोहा)
  5. सिंगापुर विमान (सिंगापुर)
  6. टीएपी एयर पुर्तगाल (पुर्तगाल)
  7. अमीरात (संयुक्त अरब अमीरात)
  8. अलास्का एयरलाइंस (अमेरिका)
  9. ईवा एयर (ताइवान)
  10. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया/वर्जिन अटलांटिक (ऑस्ट्रेलिया)

बता दे कि जापान एयरलाइंस का रैक 18वां है. इसी के साथ ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी क्लास के रुप में जापान एयरलाइंस ने पांचवां स्थान शामिल किया गया है. एयरलाइन लैटिन और उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत में उड़ान भरती है.

Qantas ने AirlineRatings.com रिसर्च में टॉप रैकिंग प्राप्त किया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े वाहक ने एयर न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया, जो दूसरे स्थान पर रहा. AirlineRatings.com रिपोर्ट के अनुसार, Qantas को उद्योग की सबसे अनुभवी एयरलाइन माना जाता है क्योंकि इसका परिचालन इतिहास 100 वर्षों का है.

एयर न्यूजीलैंड 18 देशों में 20 घरेलू और 30 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन का संचालन करती है. 2020 में, AirlineRatings.com ने एयरलाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स में एयर न्यूजीलैंड को सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन के रूप में सम्मानित किया. तीसरे स्थान पर आने वाली एयरलाइन एतिहाद एयरवेज है, जो अमीरात के बाद संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 3, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.