मुंबई: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 199 अंकों के बढ़त के साथ 71,627 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.43 फीसदी के उछाल के साथ 21,609 पर खुला. आज के कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स, एनएचपीसी, जोमैटो फोकस में रहेंगे
बुधवार का बाजार
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 535 अंकों के गिरावट के साथ 71,356 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी के गिरावट के साथ 21,517 पर बंद हुआ.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को अडाणी ग्रुप के सभी शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए. बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 9.4 फीसदी बढ़कर 3,199.45 रुपये पर पहुंच गए, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 3.65 लाख करोड़ रुपये है.
वहीं, 2023 के मजबूत समापन के बाद बुधवार को अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स ने वर्ष के दूसरे सत्र को फिर से विस्तारित लाभ-प्राप्ति में गिरावट के साथ समाप्त किया, फेडरल रिजर्व की दिसंबर की बैठक के मिनट बाजारों पर मंडरा रहे संकट को दूर करने में विफल रहे. एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 जनवरी को 666.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 862.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.