नई दिल्ली : टमाटर और प्याज की बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में सरकार ने इसके दाम में कटौती की है. 400 रुपये किलो का टमाटर एनसीसीएफ की रिटेल दुकानों पर 40 रुपये में बिक रहा है. हालांकि खुले बाजार में टमाटर की कीमत अब भी 80 रुपये किलो है. वहीं, प्याज 25 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है.
सस्ते दामों पर प्याज और टमाटर बेचने के लिए सरकार अपनी बफर स्टॉक की लिमिट बढ़ा रही है. 3 लाख मीट्रिक टन के अपने प्रारंभिक लक्ष्य को पूरा करके सरकार ने इसे 5 लाख मीट्रिक टन कर दिया है. सरकार एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए अपने बफर स्टॉक माल को राज्यों व सहकारी समितियों में आपूर्ति कर रही है. 21 अगस्त 2023 से एनसीसीएफ की रिटेल दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए ग्राहक 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायत दर पर प्याज खरीद सकते हैं.
नेफेड के माध्यम से भी प्याज रियायती दरों पर बेचा जा रहा है. हालांकि, खुले बाजार में प्याज की कीमत 37-40 रुपये प्रति किलो है. टमाटर के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत में लगातार गिरावट आ रहा है. 20 अगस्त 2023 से एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए 40 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं.