ETV Bharat / business

Flipkart's Loss Increased : बीते वित्त वर्ष में फ्लिपकार्ट का घाटा बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये हुआ - flipkart latest news

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Company Flipkart India Private Limited) का एकीकृत घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. व्यापार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. (business intelligence platform tofler, Walmart Group's e-commerce Company, today share market update)

Flipkart's Loss Increased
फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
author img

By PTI

Published : Oct 23, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Company Flipkart India Private Limited) का एकीकृत घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. व्यापार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. वॉलमार्ट समूह की ई-कॉमर्स कंपनी (Walmart Group's e-commerce Company) को वित्त वर्ष 2021-22 में 3,371.2 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था. सिंगल बेस पर बीते वित्त वर्ष में फ्लिपकार्ट का शुद्ध घाटा बढ़कर 4,839.3 करोड़ रुपये रहा है.

फ्लिपकार्ट की वित्तीय रिपोर्ट (Flipkart financial report) के अनुसार, 'वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उसका एकल शुद्ध घाटा 44 प्रतिशत बढ़कर 4,839.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 3,362.4 करोड़ रुपये रहा था.' समीधाक्षीन फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी की एकीकृत शुद्ध कुल आमदनी (अन्य स्रोतों से मिलाकर) 9.4 प्रतिशत बढ़कर 56,012.8 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 51,176 करोड़ रुपये थी. कंपनी की एकल शुद्ध आमदनी एकीकृत आमदनी के बराबर थी. टॉफलर ने कहा कि कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022-23 में 60,858 करोड़ रुपये रहा. इस बारे में फ्लिपकार्ट को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था.

बता दें, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की शुरूआत हलके गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 11 अंकों से गिरकर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी पर ओपन हुआ. कारोबार में टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस 1 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं. बीएसई 250 स्मॉल कैप इंडेक्स 2.2 फीसदी नीचे गया है. इसके घटकों में केआईओसीएल 7 फीसदी नीचे है, एम्बर एंटरप्राइजेज 7 फीसदी नीचे है, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 7 फीसदी नीचे है, आरसीएफ 6 फीसदी नीचे है, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी नीचे है, एसजेवीएन 6 फीसदी नीचे है, स्टार सीमेंट 6 फीसदी नीचे है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6 फीसदी नीचे है और आईटीआई 6 फीसदी नीचे है.

ये भी पढ़ें-

Walmart Raises Stake in Flipkart : फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट की हिस्सेदारी बढ़ी, ₹28,953 करोड़ किया भुगतान

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के निदेशक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली : प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Company Flipkart India Private Limited) का एकीकृत घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. व्यापार आसूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. वॉलमार्ट समूह की ई-कॉमर्स कंपनी (Walmart Group's e-commerce Company) को वित्त वर्ष 2021-22 में 3,371.2 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था. सिंगल बेस पर बीते वित्त वर्ष में फ्लिपकार्ट का शुद्ध घाटा बढ़कर 4,839.3 करोड़ रुपये रहा है.

फ्लिपकार्ट की वित्तीय रिपोर्ट (Flipkart financial report) के अनुसार, 'वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उसका एकल शुद्ध घाटा 44 प्रतिशत बढ़कर 4,839.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 3,362.4 करोड़ रुपये रहा था.' समीधाक्षीन फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी की एकीकृत शुद्ध कुल आमदनी (अन्य स्रोतों से मिलाकर) 9.4 प्रतिशत बढ़कर 56,012.8 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 51,176 करोड़ रुपये थी. कंपनी की एकल शुद्ध आमदनी एकीकृत आमदनी के बराबर थी. टॉफलर ने कहा कि कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022-23 में 60,858 करोड़ रुपये रहा. इस बारे में फ्लिपकार्ट को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था.

बता दें, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की शुरूआत हलके गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 11 अंकों से गिरकर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.13 फीसदी पर ओपन हुआ. कारोबार में टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस 1 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं. बीएसई 250 स्मॉल कैप इंडेक्स 2.2 फीसदी नीचे गया है. इसके घटकों में केआईओसीएल 7 फीसदी नीचे है, एम्बर एंटरप्राइजेज 7 फीसदी नीचे है, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 7 फीसदी नीचे है, आरसीएफ 6 फीसदी नीचे है, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी नीचे है, एसजेवीएन 6 फीसदी नीचे है, स्टार सीमेंट 6 फीसदी नीचे है, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6 फीसदी नीचे है और आईटीआई 6 फीसदी नीचे है.

ये भी पढ़ें-

Walmart Raises Stake in Flipkart : फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट की हिस्सेदारी बढ़ी, ₹28,953 करोड़ किया भुगतान

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के निदेशक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated : Oct 23, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.