मुंबई : राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने सोमवार को रिलायंस रिटेल वेंचर्स के कर्जदाताओं और शेयरधारकों को फ्यूचर समूह के साथ कंपनी के प्रस्तावित 24,700 करोड़ रुपये के सौदे की मंजूरी लेने के लिए बैठक की अनुमति दी.
सुचित्रा कनुपार्थी की अगुवाई वाली NCLT की मुंबई पीठ ने रिलायंस रिटेल के कर्जदाताओं और शेयरधारकों के आवेदन पर सुनवाई की. इस दौरान पीठ ने सौदे के लिए मंजूरी लेने को बैठक बुलाने की इजाजत दी. मामले में एनसीएलटी के विस्तृत आदेश का इंतजार है.
पढ़ें : टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच' उतारी, कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू
रिलायंस रिटेल वेंचर्स, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है. इससे पहले एनसीएलटी ने फ्यूचर ग्रुप की इसी तरह की याचिका पर कर्जदाताओं और शेयरधारकों की बैठकें आयोजित करने की अनुमति दी थी.
(पीटीआई-भाषा)