ETV Bharat / business

बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 546 अंक चढ़कर 54 हजार के पार

प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE sensex) बुधवार को 546 अंक बढ़कर पहली बार 54 हजार के ऊपर बंद हुआ.

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 5:45 PM IST

बाजार नई ऊंचाई पर
बाजार नई ऊंचाई पर

मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच वित्तीय शेयरों में जोरदार बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को 546 अंक बढ़कर पहली बार 54,000 के ऊपर बंद हुआ.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक अपने सर्वकालीन उच्च स्तर 54,465.91 पर पहुंचा और फिर 546.41 अंक यानी 1.02 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 54,369.77 पर बंद हुआ.

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 128.05 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 16,246.85 के अपने सर्वकालीन उच्च स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले निफ्टी ने कारोबार के दौरान 16,290.20 उच्चतम स्तर को छुआ.

सेंसेक्स में लगभग पांच फीसदी की बढ़त के साथ एचडीएफसी शीर्ष पर रहा. इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टाइटन, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा में गिरावट रही.

ये भी पढ़ें - सेंसेक्स ने पहली बार 54,000 का स्तर किया पार, निफ्टी 16,200 के पार

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि वित्तीय शेयरों में उछाल के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने नई ऊंचाई को छुआ. उन्होंने कहा कि बाजार की तेजी में वित्तीय शेयर ही एकमात्र प्रेरक शक्ति थे. एसबीआई के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद यह तेजी शुरू हुई.

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 55 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बताया कि इस दौरान खराब ऋणों में गिरावट से उससे मदद मिली.

एसबीआई का एनपीए जून के अंत में घटकर 5.32 फीसदी रह गया, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 फीसदी था. इसी तरह शुद्ध एनपीए भी जून 2020 में घटकर 1.7 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 1.8 फीसदी था.

मोदी ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने भी निवेशकों की भावनाओं को मजबूत किया. एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि तोक्यो में गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसदी बढ़कर 72.28 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच वित्तीय शेयरों में जोरदार बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को 546 अंक बढ़कर पहली बार 54,000 के ऊपर बंद हुआ.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक अपने सर्वकालीन उच्च स्तर 54,465.91 पर पहुंचा और फिर 546.41 अंक यानी 1.02 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 54,369.77 पर बंद हुआ.

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 128.05 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 16,246.85 के अपने सर्वकालीन उच्च स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले निफ्टी ने कारोबार के दौरान 16,290.20 उच्चतम स्तर को छुआ.

सेंसेक्स में लगभग पांच फीसदी की बढ़त के साथ एचडीएफसी शीर्ष पर रहा. इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टाइटन, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा में गिरावट रही.

ये भी पढ़ें - सेंसेक्स ने पहली बार 54,000 का स्तर किया पार, निफ्टी 16,200 के पार

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि वित्तीय शेयरों में उछाल के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने नई ऊंचाई को छुआ. उन्होंने कहा कि बाजार की तेजी में वित्तीय शेयर ही एकमात्र प्रेरक शक्ति थे. एसबीआई के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद यह तेजी शुरू हुई.

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 55 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बताया कि इस दौरान खराब ऋणों में गिरावट से उससे मदद मिली.

एसबीआई का एनपीए जून के अंत में घटकर 5.32 फीसदी रह गया, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 फीसदी था. इसी तरह शुद्ध एनपीए भी जून 2020 में घटकर 1.7 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 1.8 फीसदी था.

मोदी ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने भी निवेशकों की भावनाओं को मजबूत किया. एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि तोक्यो में गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसदी बढ़कर 72.28 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.