ETV Bharat / business

सितंबर से बढ़ जाएंगे मारुति सुजुकी के सभी कारों के दाम

मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

मारुति सुजुकी कार की कीमतों में वृद्धि
मारुति सुजुकी कार की कीमतों में वृद्धिमारुति सुजुकी कार की कीमतों में वृद्धि
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 4:31 PM IST

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के बीच अगले महीने से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, 'पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव डालना अनिवार्य हो गया है.'

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, 'सितंबर 2021 में सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की योजना बनाई गई है.'

मारुति सुजुकी वर्तमान में एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत 2.99 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली) के बीच है.

मारुति सुजुकी कंपनी हैचबैक, सेडान और एसयूवी कार के सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. कंपनी ने इनपुट लागत में वृद्धि के चलते जुलाई में स्विफ्ट और सभी सीएनजी मॉडल की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के बीच अगले महीने से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, 'पिछले एक साल में विभिन्न कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव डालना अनिवार्य हो गया है.'

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, 'सितंबर 2021 में सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की योजना बनाई गई है.'

मारुति सुजुकी वर्तमान में एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत 2.99 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली) के बीच है.

मारुति सुजुकी कंपनी हैचबैक, सेडान और एसयूवी कार के सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. कंपनी ने इनपुट लागत में वृद्धि के चलते जुलाई में स्विफ्ट और सभी सीएनजी मॉडल की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 30, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.