कुल्लू: चुनाव आयोग के आग्रह पर लोगों के लिए बहाल की गई रोहतांग टनल से एक बार फिर आवाजाही रोक दी गई है. टनल परियोजना प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि बुधवार को रोहतांग टनल से किसी भी तरह के वाहनों और लोगों की आवाजाही नहीं होगी.
हालांकि रोहतांग टनल परियोजना प्रबंधन ने ये भी स्पष्ट किया है कि टनल के भीतर पुल का काम किया जा रहा है, जिसके लिए गाड़ियों की आवाजाही रोकी गई है. पुल के तैयार होते ही फिर से रोहतांग टनल लोगों के लिए बहाल कर दी जाएगी.
बता दें कि रोहतांग टनल के माध्यम से लाहौल-स्पीति शेष विश्व से पांच महीने बाद जहां जुड़ा है, वहीं बीआरओ रोहतांग दर्रे को भी मई के पहले सप्ताह में बहाल करने का दावा कर रहा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जहां चुनाव आयोग के आग्रह पर एमओडी (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) ने टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर हरी झंडी दिखाई थी, वहीं अब एक बार फिर लोगों को कुछ दिनों का इंतजार लाहौल जाने के लिए करना होगा.
पढ़ें- पांव में लगी चोट पर CM ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कुछ नेताओं को तो बैठे-बैठ ही निपटा देंगे
जानकारी के अनुसर अब तक रोहतांग टनल के रास्ते करीब 600 लोग आर-पार हुए हैं. लाहौल-स्पीति प्रशासन ने जहां रोहतांग टनल से लोगों को गुजारने के लिए बीआरओ के साथ विशेष योजना बना इसे अंजाम दिया है. एचआरटीसी की बस सेवा भी इस मिशन में अहम भूमिका अदा कर रही है.
रोहतांग टनल से पहले हेलीकॉप्टर के लिए आवेदन करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर भेजा गया है. अब दूसरे चरण में अन्य लोगों को भी भेजा जाना है. यही नहीं, चुनाव सामग्री भी रोहतांग टनल के माध्यम से ही लाहौल पहुंचनी है.
उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही बंद रखने के संबंध में उन्हें भी सूचित किया गया है. टनल के भीतर पुल का काम चल रहा है. काम पूरा होते ही टनल से लोगों की आवाजाही बहाल करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला जोनल अस्पताल में गुल हुई बिजली, मरीजों को उठानी पड़ी परेशानी