बिलासपुर: लोक निर्माण विभाग बिलासपुर ने सरकारी भवनों के तय अवधि पर कार्य पूरा न करने वाले ठेकेदारों को 2 करोड़ 38 लाख 2537 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है. यह कार्रवाई विभाग ने ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए की है. साथ ही ठेकेदारों को कार्य में देरी को लेकर कारण बताओ का जवाब भी नोटिस के माध्यम के पूछा है.
विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से जिला के ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आत्माराम कालिया ने बताया कि यह जुर्माना ठेकेदार को तीन से दस प्रतिशत तक लगाया हुआ है.
लोनिवि विभाग डिवीजन दो के तहत विभाग ने मनजोत से लोअर सिओला सड़क का काम न करने पर संबधित ठेकेदार को दस प्रतिशत के हिसाब से करीब 3 लाख 45 हजार 152 रुपये का जुर्माना ठोका है. नमहोल में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह कार्य तीव्र गति के न करने पर ठेकेदार को 15 लाख 44 हजार 544 का जुर्माना लगाया है.
वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 जामली से नेरी सड़क कार्य को लेकर विभाग ने ठेकेदार को 45 हजार जुर्माना लगाया है. इसी के साथ ग्राम पंचायत री तथा लखाना में विभिन्न कार्यों को लेकर विभाग ने ठेकेदार पर करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
जकातखाना में बनने वाली साइंस लैब का निर्माण कार्य पूरा न करने पर विभाग ने एक लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसे विभाग ने करीब तीन प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. ट्यून खास लिंक रोड का काम न करने पर विभाग ने ठेकेदार को पांच प्रतिशत के हिसाब से दो लाख का जुर्माना लगाया है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ ठेकेदारों के सुस्त रवैये के चलते लोनिवि विभाग के कई विकास कार्य अधर में लटक हुए हैं. विभाग के बार-बार आग्रह के बावजूद भी ठेकेदारों की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया, जिसके चलते विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किए हैं. विभाग ने उक्त लेटलतीफी पर ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ेंः दूसरों को दिलासे...चहेतों को रेवड़ियां और बताशे, PR एजेंसी पर लाखों लुटा रहा IIT मंडी