हमीरपुर: जिले में जाहू बस रूट पर एचआरटीसी बस चालक के साथ निजी बस चालक और परिचालक के मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये विवाद बस में सवारियां चढ़ाने को लेकर हुआ है.
पुलिस को दी जानकारी में एचआरटीसी बस चालक मनोज कुमार ने बताया कि वह अपने बस रूट पर जा रहा था. इसी दौरान निजी बस चालक ने बस में सवारी बिठाने को लेकर उससे मारपीट की. मनोज ने आरोप लगाया है कि निजी बस चालक अपने टाइम से लेट चल रहा था और उसके बस में सवारियां चढ़ाने पर निजी बस चालक ने पीछे से आकर एचआरटीसी की गाड़ी को रोकने के लिए टक्कर मारने की कोशिश की.
एचआरटीसी बस चालक मनोज ने बताया कि विरोध करने पर जब उसने बस रोकी तो निजी बस के चालक-परिचालक ने बस में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसे घसीटते हुए सड़क पर उतार दिया. इसके बाद जब उसने पुलिस को बुलाने की बात कही तो निजी बस के चालक ने उसके ऊपर बस चढ़ाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी.
मनोज ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके 5000 रुपये, सोने की चेन और मोबाइल भी गायब हो गया है. घटना के बाद मनोज ने सदर थाना हमीरपुर में पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले में सदर थाना एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 504 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें - युवक से मारपीट के वायरल वीडियो का मामला, पीड़ित के खुलासों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्नचिन्ह
ये भी पढ़ें - हरोली में हुए भीषण अग्निकांड में राख हुईं 5 झुग्गियां, 7 साल के बच्चे की भी गई जान