ETV Bharat / briefs

ग्रामीण क्षेत्रों में लोहे की पाइपें चुरा रहे चोर, मंडी की नेहरा पंचायत में पेश आया मामला - Jal shakti department gohar

मंडी जिले के उपमंडल गोहर की नेहरा पंचायत (Nehra Panchayat of Mandi) से जल शक्ति विभाग की वर्षाें पुरानी सिंचाई युक्त कुहल में लगी लोहे की पाइपों को चुराने का मामला सामने आया है. यह घटना नेहरा पंचायत में स्थित गणई के भदरौन वार्ड में सामने आई है. ग्रामीणों को कुल के आस-पास लोहे के पाइप के कटे टुकड़े मिले हैं. वहीं, पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है और मामले में छानबीन की जा रही है. गोहर पुलिस से एएसआई ओम प्रकाश ने मामले की पुष्टि की है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 4:30 PM IST

मंडी: उपमंडल गोहर की जयूनी खड्ड से नेहरा गांव (Nehra Panchayat of Mandi) तक बनी जल शक्ति विभाग की वर्षाें पुरानी सिंचाई युक्त कुहल कई वर्षाें से बंद पड़ी है. वहीं, जलशक्ति विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनी कुहल में लगे लोहे के पाइपों को चुराने का मामला सामने आया है. यह घटना नेहरा पंचायत में स्थित गणई के भदरौन वार्ड में सामने आई है. जानकारी के अनुसार भदरौन गांव के ग्रामीण मंगलवार को जब अपने घरों में रोजमर्रा की तरह सो रहे थे, तो उसी दौरान पास लगते रोपड़ी नाले से जोर-जोर से लोहे को तोड़ने की आवाजें सुनाई दी.

जिसके बाद भदरौन गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रात करीव 8 बजे रोपड़ी नाले को ओर निकले. वहीं, चोरों को ग्रामीणों की आने की भनक लग गई थी, ऐसे में शातिर चोर ग्रामीणों के आने से पहले ही वहां से भागने में कामयाब हो गए. रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने जब रोपड़ी नाले में जाकर देखा, तो नाले में एक 20 फीट लंबा व डेढ़ फीट चौड़ा लोहे का पाइप मौके पर मिला. पाइप के पास ही पाइप को तोड़ने वाले तीन औजार भी ग्रामीणों को (Pipes theft cases Nehra Panchayat Mandi) मिले.

जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने गोहर पुलिस को दी. वहीं, गोहर पुलिस से एएसआई ओम प्रकाश अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पाया कि एक बड़े पाइप को चोरों द्वारा काटकर सीमेंट के बोरे में भरकर रखा गया था. बुधवार सुबह भी चामुण्डा मंदिर के समीप ग्रामीणों को दो लोहे से भरे बैग मिले हैं. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी है. इस बारे में जब जल शक्ति विभाग गोहर के (Jal shakti department gohar) सहायक अभियंता नूर अहमद से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चोरी का मामला ध्यान में आया है. चोरी की घटना को लेकर फील्ड स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं.

वहीं, प्रभारी गोहर अश्विनी कुमार ने चोरी की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गणेश चौक से चामुण्डा माता मंदिर तक पुलिस की हर रोज गस्त होनी चाहिए, ताकि चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जाए. बता दें कि जल शक्ति विभाग के ऐसे दर्जनों लोहे व प्लास्टिक के पाइप यहां से गायब हो चुके हैं, जो कुछ एक लोहे के पाइप अभी भी जंगल में बचे हैं. उन्हें भी अब चोर गायब करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने के लगाए आरोप

मंडी: उपमंडल गोहर की जयूनी खड्ड से नेहरा गांव (Nehra Panchayat of Mandi) तक बनी जल शक्ति विभाग की वर्षाें पुरानी सिंचाई युक्त कुहल कई वर्षाें से बंद पड़ी है. वहीं, जलशक्ति विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनी कुहल में लगे लोहे के पाइपों को चुराने का मामला सामने आया है. यह घटना नेहरा पंचायत में स्थित गणई के भदरौन वार्ड में सामने आई है. जानकारी के अनुसार भदरौन गांव के ग्रामीण मंगलवार को जब अपने घरों में रोजमर्रा की तरह सो रहे थे, तो उसी दौरान पास लगते रोपड़ी नाले से जोर-जोर से लोहे को तोड़ने की आवाजें सुनाई दी.

जिसके बाद भदरौन गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रात करीव 8 बजे रोपड़ी नाले को ओर निकले. वहीं, चोरों को ग्रामीणों की आने की भनक लग गई थी, ऐसे में शातिर चोर ग्रामीणों के आने से पहले ही वहां से भागने में कामयाब हो गए. रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने जब रोपड़ी नाले में जाकर देखा, तो नाले में एक 20 फीट लंबा व डेढ़ फीट चौड़ा लोहे का पाइप मौके पर मिला. पाइप के पास ही पाइप को तोड़ने वाले तीन औजार भी ग्रामीणों को (Pipes theft cases Nehra Panchayat Mandi) मिले.

जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने गोहर पुलिस को दी. वहीं, गोहर पुलिस से एएसआई ओम प्रकाश अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पाया कि एक बड़े पाइप को चोरों द्वारा काटकर सीमेंट के बोरे में भरकर रखा गया था. बुधवार सुबह भी चामुण्डा मंदिर के समीप ग्रामीणों को दो लोहे से भरे बैग मिले हैं. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी है. इस बारे में जब जल शक्ति विभाग गोहर के (Jal shakti department gohar) सहायक अभियंता नूर अहमद से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि चोरी का मामला ध्यान में आया है. चोरी की घटना को लेकर फील्ड स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं.

वहीं, प्रभारी गोहर अश्विनी कुमार ने चोरी की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गणेश चौक से चामुण्डा माता मंदिर तक पुलिस की हर रोज गस्त होनी चाहिए, ताकि चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जाए. बता दें कि जल शक्ति विभाग के ऐसे दर्जनों लोहे व प्लास्टिक के पाइप यहां से गायब हो चुके हैं, जो कुछ एक लोहे के पाइप अभी भी जंगल में बचे हैं. उन्हें भी अब चोर गायब करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने के लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.