ETV Bharat / briefs

रेणुकाजी में एक दशक से लटका है नए बस स्टैंड निर्माण का मुद्दा, हर चुनाव में नेता देते हैं बनाने का आश्वासन

जिला सिरमौर का ददाहू बस स्टैंड केवल घोषणाओं तक ही सिमट कर रह गया है. अभी तक बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन तक नहीं मिली है. इसके कारण मुख्य सड़क पर जाम लग जाता है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.

author img

By

Published : Apr 25, 2019, 6:10 PM IST

dadahu bus stand

नाहन: रेणुकाजी के ददाहू बस स्टैंड के हाल दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. अब जब रेणुकाजी पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है तो यहां बस स्टैंड की समस्या भी बड़ी होती जा रही है.

स्पष्ट शब्दों में कहें तो श्री रेणुकाजी पर्यटन स्थल का नाम बड़ा है, लेकिन यहां के ददाहू बस स्टैंड के दर्शन छोटे हैं. हर चुनाव में यहां नए बस स्टैंड का निर्माण का मुद्दा उठता है, लेकिन ये केवल नेताओं के आश्वासनों और घोषणाओं तक ही सीमित रहा है.

people on dadahu bus stand
ददाहू बस स्टैंड पर लोग

दरअसल जिस वक्त यहां ददाहू में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था, उस दौरान यहां इतनी समस्या नहीं थी, लेकिन अब यहां रोजाना हजारों पर्यटकों के साथ भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. हालात ये हैं कि ददाहू बस स्टैंड पर बस मुश्किल से 4-5 बजे ही खड़ी होती है. जब इन बसों को भी मुख्य सड़क से मोड़कर बस स्टैंड परिसर में लगाया जाता है, तो अकसर जाम की समस्या पैदा होती है. यही हालत बसों के बाहर निकलने पर होती है. अब रोजाना यहां करीब 50 बसों का आना-जाना लगा रहता है.

dadahu bus stand
ददाहू बस स्टैंड

लोगों का कहना है कि यहां नए बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा करीब एक दशक से लटका हुआ है. ना अब तक जमीन मिली और ना ही इसका विस्तार हुआ. हाल ही में पशुपालन विभाग की जमीन को भी चयनित किया गया था, लेकिन उसमें भी अड़चन पड़ गई है. ऐसे में बस स्टैंड का निर्माण अधर में लटका पड़ा है. चुनाव के वक्त भी बस स्टैंड का मुद्दा उठाया जाता है.

ददाहू बस स्टैंड पर लोग

लोगों का ये भी कहना है कि जब इस बस स्टैंड का निर्माण किया गया था तब यहां बहुत कम ही बसें आती थी, लेकिन वर्तमान में यहां रोजाना 50 से अधिक बसों का आवागमन होता है. पर्यटक भी भारी मात्रा में यहां पहुंचते हैं. बस स्टैंड में बैठने तक की सुविधा नहीं है और जाम यहां आम हो गया है. इस वजह से सड़क हादसे भी बढ़े हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां नए बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाए.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान पर बोले वीरभद्र, सभी दलों में सबसे गैरजिम्मेदार प्रधान हैं सत्ती

नाहन: रेणुकाजी के ददाहू बस स्टैंड के हाल दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. अब जब रेणुकाजी पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है तो यहां बस स्टैंड की समस्या भी बड़ी होती जा रही है.

स्पष्ट शब्दों में कहें तो श्री रेणुकाजी पर्यटन स्थल का नाम बड़ा है, लेकिन यहां के ददाहू बस स्टैंड के दर्शन छोटे हैं. हर चुनाव में यहां नए बस स्टैंड का निर्माण का मुद्दा उठता है, लेकिन ये केवल नेताओं के आश्वासनों और घोषणाओं तक ही सीमित रहा है.

people on dadahu bus stand
ददाहू बस स्टैंड पर लोग

दरअसल जिस वक्त यहां ददाहू में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था, उस दौरान यहां इतनी समस्या नहीं थी, लेकिन अब यहां रोजाना हजारों पर्यटकों के साथ भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. हालात ये हैं कि ददाहू बस स्टैंड पर बस मुश्किल से 4-5 बजे ही खड़ी होती है. जब इन बसों को भी मुख्य सड़क से मोड़कर बस स्टैंड परिसर में लगाया जाता है, तो अकसर जाम की समस्या पैदा होती है. यही हालत बसों के बाहर निकलने पर होती है. अब रोजाना यहां करीब 50 बसों का आना-जाना लगा रहता है.

dadahu bus stand
ददाहू बस स्टैंड

लोगों का कहना है कि यहां नए बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा करीब एक दशक से लटका हुआ है. ना अब तक जमीन मिली और ना ही इसका विस्तार हुआ. हाल ही में पशुपालन विभाग की जमीन को भी चयनित किया गया था, लेकिन उसमें भी अड़चन पड़ गई है. ऐसे में बस स्टैंड का निर्माण अधर में लटका पड़ा है. चुनाव के वक्त भी बस स्टैंड का मुद्दा उठाया जाता है.

ददाहू बस स्टैंड पर लोग

लोगों का ये भी कहना है कि जब इस बस स्टैंड का निर्माण किया गया था तब यहां बहुत कम ही बसें आती थी, लेकिन वर्तमान में यहां रोजाना 50 से अधिक बसों का आवागमन होता है. पर्यटक भी भारी मात्रा में यहां पहुंचते हैं. बस स्टैंड में बैठने तक की सुविधा नहीं है और जाम यहां आम हो गया है. इस वजह से सड़क हादसे भी बढ़े हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां नए बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाए.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान पर बोले वीरभद्र, सभी दलों में सबसे गैरजिम्मेदार प्रधान हैं सत्ती

Intro:-रेणुका जी के ददाहू बस स्टैंड पर 5 बसें भी खड़ा करना हुआ मुश्किल
- एक दशक से लटका है नए बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा, हर चुनाव में नेता देते हैं बनाने का आश्वासन
- घोषणाओं तक ही सिमट गया बस स्टैंड, न जमीन मिली, न विस्तार
- मुख्य सड़क पर लगता है जाम लोगों को उठानी पड़ती है परेशानी
- बढ़ रहे हैं सड़क हादसे सवारियों के लिए बैठने तक की सुविधा नहीं
- रोजाना हजारों पर्यटक भी पहुँचते हैं धार्मिक नगरी श्री रेणुका जी
नाहन। जिले के श्री रेणुका जी के ददाहू बस स्टैंड के हाल दिन प्रति दिन खराब होते जा रहे हैं। अब जब श्री रेणुका जी पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है तो यहां बस स्टैंड की समस्या भी विकराल होती जा रही है। स्पष्ट शब्दों में कहें तो श्री रेणुका जी पर्यटन स्थल का नाम बड़ा है, लेकिन यहां के ददाहू बस स्टैंड के दर्शन छोटे हैं। हर चुनाव में यहां नए बस स्टैंड का निर्माण का मुद्दा उठता है, लेकिन यह केवल नेताओं के आश्वासनों और घोषणाओं तक ही सीमित रहा है।


Body:दरअसल जिस वक्त यहां ददाहू में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था, उस दौरान यहां इतनी समस्या नहीं थी, लेकिन अब यहां रोजाना हजारों पर्यटकों के साथ भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। हालात यह है कि ददाहू बस स्टैंड पर बमुश्किल 4 से 5 बजे ही खड़ी होती हैं। जब इन बसों को भी मुख्य सड़क से मोड़कर बस स्टैंड परिसर में लगाया जाता है, तो अक्सर जाम की समस्या पैदा होती है। यही हालत बसों के बाहर निकलने पर होती है। अब रोजाना यहां करीब 50 बसों का आना-जाना लगा रहता है।
उधर लोगों का कहना है कि यहां नए बस स्टैंड के निर्माण का मुद्दा करीब एक दशक से लटका हुआ है। ना अब तक जमीन मिली और ना ही इसका विस्तार हुआ। हाल ही में पशुपालन विभाग की जमीन को भी चयनित किया गया था लेकिन उसमें भी अर्जेंट पड़ गई है ऐसे में बस स्टैंड का निर्माण अधर में लटका पड़ा है। चुनाव के वक्त थी इस बस स्टैंड का मुद्दा उठाया जाता है।
बाइट : स्थानीय निवासी
बाइट : स्थानीय निवासी
लोगों का यह भी कहना है जब इस बस स्टैंड का निर्माण किया गया था तब यहां बहुत कम ही बसे आती थी लेकिन वर्तमान में यहां रोजाना 50 से अधिक बसों का आवागमन होता है पर्यटक भी भारी मात्रा में पहुंचते हैं। बस स्टैंड में बैठने तक की सुविधा नहीं है जाम यहां आम हो गया है। इसकी वजह से सड़क हादसे भी बढ़े हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां नहीं बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाए।
बाइट : स्थानीय निवासी
बाइट : स्थानीय निवासी



Conclusion:कुल मिलाकर ददाहू में बस स्टैंड का निर्माण नेताओं की घोषणा तक ही सिमट कर रह गया है। अब एक लंबे अरसे से यहां लोग बस स्टैंड की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि कब तक यहां के लोगों की यह मांग पूरी हो पाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.