ETV Bharat / bharat

बंदर को चिप्स खिलाते समय 100 फीट गहरी खाई में गिरा पर्यटक, किया गया रेस्क्यू - tourist fell 100 feet deep valley maharashtra

महाबलेश्वर हिल स्टेशन में बंदर को चिप्स खिलाते समय एक पर्यटक करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. पुलिस और ट्रेकर्स ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया. पर्यटक फिलहाल सातारा जिला अस्पताल में भर्ती है.

tourist fell 100 feet deep valley satara
100 फीट गहरी खाई में गिरा व्यक्ति सातारा
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 6:00 PM IST

सातारा: महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर हिल स्टेशन में बंदर को चिप्स खिलाते समय एक पर्यटक करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ट्रेकर्स भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस के निर्देशन में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को रेस्क्यू किया. व्यक्ति की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले संदीप ओमकार नेहते के रूप में हुई है, जो फिलहाल पुणे में रहते हैं.

बंदर को चिप्स खिलाते समय 100 फीट गहरी खाई में गिरा व्यक्ति

बताया गया कि 33 वर्षीय संदीप नेहते रायगड से परिवार के साथ महाबलेश्वर आए थे. अंबेनली घाट रोड पर जननी माता मंदिर के पास उन्होंने कुछ बंदरों को देखा तो उन्हें चिप्स खिलाने के लिए कार से उतरे. इसी बीच असावधानी के चलते वह 100 फीट गहरी खाई में जा गिरे. इसके बाद सूचना दिए जाने पर महाबलेश्वर के ट्रेकर्स के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घने कोहरे और बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद संदीप को खाई से रेस्क्यू किया गया.

यह भी पढ़ें- राजकोट: कुएं में गिरे व्यक्ति को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया

इसके बाद उन्हें महाबलेश्वर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें आगे के उपचार के लिए सातारा जिला अस्पताल ले जाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में सुनील भाटिया, कुमार शिंदे, सतीश ओंबले, अमित कोली, सौरभ गोले, सूर्यकांत शिंदे सहित इंस्पेक्टर संदीप भागवत, सलीम सैयद सहित अन्य लोग शामिल रहे.

सातारा: महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर हिल स्टेशन में बंदर को चिप्स खिलाते समय एक पर्यटक करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ट्रेकर्स भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस के निर्देशन में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को रेस्क्यू किया. व्यक्ति की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले संदीप ओमकार नेहते के रूप में हुई है, जो फिलहाल पुणे में रहते हैं.

बंदर को चिप्स खिलाते समय 100 फीट गहरी खाई में गिरा व्यक्ति

बताया गया कि 33 वर्षीय संदीप नेहते रायगड से परिवार के साथ महाबलेश्वर आए थे. अंबेनली घाट रोड पर जननी माता मंदिर के पास उन्होंने कुछ बंदरों को देखा तो उन्हें चिप्स खिलाने के लिए कार से उतरे. इसी बीच असावधानी के चलते वह 100 फीट गहरी खाई में जा गिरे. इसके बाद सूचना दिए जाने पर महाबलेश्वर के ट्रेकर्स के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घने कोहरे और बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद संदीप को खाई से रेस्क्यू किया गया.

यह भी पढ़ें- राजकोट: कुएं में गिरे व्यक्ति को अग्निशमन कर्मियों ने बचाया

इसके बाद उन्हें महाबलेश्वर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें आगे के उपचार के लिए सातारा जिला अस्पताल ले जाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में सुनील भाटिया, कुमार शिंदे, सतीश ओंबले, अमित कोली, सौरभ गोले, सूर्यकांत शिंदे सहित इंस्पेक्टर संदीप भागवत, सलीम सैयद सहित अन्य लोग शामिल रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.