ETV Bharat / bharat

Leh-Manali Road Trip: मनाली से लेह घूमने का है प्लान तो इस हाइवे पर रहें सावधान, वरना जा सकती है जान ! - leh to manali

अगर आप हिमाचल घूमने की सोच रहे हैं और मनाली से होते हुए लेह जाने का भी प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइये. क्योंकि मनाली से लेह के बीच जिस सड़क से होकर आपको गुजरना है वहां छोटी सी लापरवाही आपकी जान पर भारी पड़ सकती है. इस हाइवे पर ऐसा क्या है ? आपको कौन सी सावधानी बरतनी है ? जानने के लिए पढ़े

लेह-मनाली हाइवे
लेह-मनाली हाइवे
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 3:48 PM IST

कुल्लू : बीती 21-22 जून की रात मनाली को लेह से जोड़ने वाले हाइवे (Leh Manali Highway) पर दो पर्यटकों की मौत हो गई. बताया गया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों की मौत हुई है. हिमाचल में हर साल लाखों पर्यटक देश विदेश से आते हैं जो मनाली-लेह हाइवे पर भी कुदरत के खूबसूरत नजारों के दीदार के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस हाइवे पर काफी सावधानियां बरतने की जरूरत है. इसलिये अगर आप भी हिमाचल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इस हाइवे भी रहें सावधान.

लेह-मनाली हाइवे- ये देश ही नहीं दुनिया के सबसे ऊंचे सड़क मार्गों में से एक है. बर्फबार के कारण साल में 6 से 8 महीने बंद रहने वाला ये हाइवे कुछ दिन पहले ही खुला है. यही वजह है कि खुलते है पर्यटक इस हाइवे का रुख कर रहे हैं. रोजाना सैकड़ों गाड़ियां मनाली से लेह घाटी की ओर जा रही हैं. मनाली से लेह के बीच बारालाचा, शिंकुला, तांगलांग ला जैसे कई खूबसूरत दर्रों के अलावा कुदरत की खूबसूरती का अलग ही नजारा देखने को मिलता है. जो दुनियाभर के सैलानियों को अपनी ओर खींचता है.

इसलिये खास है लेह-मनाली हाइवे
इसलिये खास है लेह-मनाली हाइवे

मनाली से लेह के बीच करीब 428 किलोमीटर के इस हाइवे पर सैलानियों को हमेशा बर्फ की चादर का दीदार हो जाएगा. बर्फीले रेगिस्तान से होकर गुजरता ये हाइवे किसी को भी रोमांचित कर सकता है. यकीन ना हो तो इंटरनेट पर ही इसकी तस्वीरें देख लें तो आप भी रोमांचित हो उठेंगे. लेकिन कुदरत की गोद में बसा ये हाइवे जितनी खूबसूरती का दीदार कराता है, यहां सफर करना उतना ही खतरनाक है.

15 हजार से 19 हजार फीट की ऊंचाई से गुजरता है लेह-मनाली हाइवे
15 हजार से 19 हजार फीट की ऊंचाई से गुजरता है लेह-मनाली हाइवे

39 लोगों की हो चुकी है मौत- ये हाइवे 15 हजार से लेकर 18 हजार फीट की ऊंचाई से गुजरता है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले से होता हुआ ये हाइवे लेह तक पहुंचता है. इस हाइवे पर लोग रोमांच के लिए पहुंचते हैं लेकिन यहां थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी होना स्वाभाविक है. लाहौल स्पीति पुलिस के मुताबिक बीते 5 सालों में इस हाइवे पर 39 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 18 लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी, हार्ट अटैक, बीपी के कारण हुई है. अन्य की मौत रोड एक्सीडेंट या अन्य हादसों में हुई है.

लेह-मनाली हाइवे पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
लेह-मनाली हाइवे पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान- मनाली-लेह हाइवे 4 हजार से 6 हजार मीटर की ऊंचाई से गुजरता है जहां High Altitude Sickness या ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली समस्याएं आम होती हैं. इसलिये इस हाइवे पर सफर करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. कुल्लू जिले के सीएमओ डॉ. नागराज पवार कहते हैं कि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी स्वाभाविक है इसलिये सांस या दिल जैसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं तो इस यात्रा से परहेज करें. इतनी ऊंचाई पर सफर करते वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल किट और अन्य जरूरी दवाएं साथ में जरूर रखें. शरीर में पानी की कमी ना हो इसलिये पानी पीते रहें. डॉ. पवार कहते हैं कि अगर यात्रा के दौरान कभी भी सिर दर्द या चक्कर आ रहे हों तो तुरंत अपने साथियों को बताएं ताकि वक्त रहते इलाज मिल सके.

लाहौल स्पीति पुलिस की पर्यटकों से अपील
लाहौल स्पीति पुलिस की पर्यटकों से अपील

ना नेटवर्क, ना स्वास्थ्य सुविधा- मनाली से शुरू होने वाला इस हाइवे का सफर केलांग, जिस्पा, सरचू, बारालाचा, तांगलांग ला, नकुला से होते हुए लेह तक पहुंचा जाता है. लेकिन केलांग से आगे का रास्ता वीरान है, जहां ना तो मोबाइल नेटवर्क है और ना ही किसी तरह की स्वास्थ्य सुविधा मिल पाती है. लेह पहुंचने पर ही मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिल पाती है, ऐसे में इस सफर के लिए सैलानियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने बहुत जरूरी है.

लाहौल स्पीति के एसपी मंयक चौधरी की सैलानियों से अपील
लाहौल स्पीति के एसपी मंयक चौधरी की सैलानियों से अपील

पुलिस की अपील- इस रूप पर कई बार बर्फबारी या अन्य कारणों की वजह से पर्यटक फंस जाते हैं तो लाहौल स्पीति जिले की पुलिस रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्हें सुरक्षित निकालती है. लाहौल स्पीति के एसपी मंयक चौधरी कहते हैं कि मनाली-लेह सड़क मार्ग बहुत ही दुर्गम है. इस रूट पर सरचू में पुलिस की अस्थाई चेक पोस्ट स्थापित की गई है. अगर किसी पर्यटक को कोई भी परेशानी होती है तो वे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. इस सड़क मार्ग पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है जिससे कई बार परेशानियां बढ़ जाती हैं और विकट परिस्थितियों में मदद नहीं पहुंच पाती.

पुलिस की भी अपील है कि अगर किसी को सांस संबंधी समस्या है तो वो ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासकर मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से आगे का सफर ना करें. अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन टेबलेट और मेडिकल किट जरूर रखें. कुछ-कुछ समय के बाद पानी के छोटे-छोटे घूंट पीकर शरीर को हाइड्रेटेड रखें.

लेह-मनाली सड़क मार्ग पर हमेशा देखने को मिलेगी बर्फ की चादर
लेह-मनाली सड़क मार्ग पर हमेशा देखने को मिलेगी बर्फ की चादर

जान पर भारी ना पड़ जाए रोमांच- 21-22 जून की रात जिन दो पर्यटकों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई उनमें से एक की उम्र 32 साल थी. इसलिये इस रोमांचक सफर पर जाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. क्योंकि रोमांच आपकी जान पर भारी पड़ सकता है. इस रूट पर ऑक्सीजन, मेडिकल किट समेत तमाम जरूरी सामान अपने साथ रखें.

ये भी पढ़ें: Delhi to Leh Bus : 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर के साथ 30 घंटे में 6 राज्यों का सफर, दिल्ली की गर्मी भी हिमाचल की सर्दी भी

कुल्लू : बीती 21-22 जून की रात मनाली को लेह से जोड़ने वाले हाइवे (Leh Manali Highway) पर दो पर्यटकों की मौत हो गई. बताया गया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों की मौत हुई है. हिमाचल में हर साल लाखों पर्यटक देश विदेश से आते हैं जो मनाली-लेह हाइवे पर भी कुदरत के खूबसूरत नजारों के दीदार के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस हाइवे पर काफी सावधानियां बरतने की जरूरत है. इसलिये अगर आप भी हिमाचल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इस हाइवे भी रहें सावधान.

लेह-मनाली हाइवे- ये देश ही नहीं दुनिया के सबसे ऊंचे सड़क मार्गों में से एक है. बर्फबार के कारण साल में 6 से 8 महीने बंद रहने वाला ये हाइवे कुछ दिन पहले ही खुला है. यही वजह है कि खुलते है पर्यटक इस हाइवे का रुख कर रहे हैं. रोजाना सैकड़ों गाड़ियां मनाली से लेह घाटी की ओर जा रही हैं. मनाली से लेह के बीच बारालाचा, शिंकुला, तांगलांग ला जैसे कई खूबसूरत दर्रों के अलावा कुदरत की खूबसूरती का अलग ही नजारा देखने को मिलता है. जो दुनियाभर के सैलानियों को अपनी ओर खींचता है.

इसलिये खास है लेह-मनाली हाइवे
इसलिये खास है लेह-मनाली हाइवे

मनाली से लेह के बीच करीब 428 किलोमीटर के इस हाइवे पर सैलानियों को हमेशा बर्फ की चादर का दीदार हो जाएगा. बर्फीले रेगिस्तान से होकर गुजरता ये हाइवे किसी को भी रोमांचित कर सकता है. यकीन ना हो तो इंटरनेट पर ही इसकी तस्वीरें देख लें तो आप भी रोमांचित हो उठेंगे. लेकिन कुदरत की गोद में बसा ये हाइवे जितनी खूबसूरती का दीदार कराता है, यहां सफर करना उतना ही खतरनाक है.

15 हजार से 19 हजार फीट की ऊंचाई से गुजरता है लेह-मनाली हाइवे
15 हजार से 19 हजार फीट की ऊंचाई से गुजरता है लेह-मनाली हाइवे

39 लोगों की हो चुकी है मौत- ये हाइवे 15 हजार से लेकर 18 हजार फीट की ऊंचाई से गुजरता है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले से होता हुआ ये हाइवे लेह तक पहुंचता है. इस हाइवे पर लोग रोमांच के लिए पहुंचते हैं लेकिन यहां थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी होना स्वाभाविक है. लाहौल स्पीति पुलिस के मुताबिक बीते 5 सालों में इस हाइवे पर 39 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 18 लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी, हार्ट अटैक, बीपी के कारण हुई है. अन्य की मौत रोड एक्सीडेंट या अन्य हादसों में हुई है.

लेह-मनाली हाइवे पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
लेह-मनाली हाइवे पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान- मनाली-लेह हाइवे 4 हजार से 6 हजार मीटर की ऊंचाई से गुजरता है जहां High Altitude Sickness या ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली समस्याएं आम होती हैं. इसलिये इस हाइवे पर सफर करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. कुल्लू जिले के सीएमओ डॉ. नागराज पवार कहते हैं कि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी स्वाभाविक है इसलिये सांस या दिल जैसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं तो इस यात्रा से परहेज करें. इतनी ऊंचाई पर सफर करते वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल किट और अन्य जरूरी दवाएं साथ में जरूर रखें. शरीर में पानी की कमी ना हो इसलिये पानी पीते रहें. डॉ. पवार कहते हैं कि अगर यात्रा के दौरान कभी भी सिर दर्द या चक्कर आ रहे हों तो तुरंत अपने साथियों को बताएं ताकि वक्त रहते इलाज मिल सके.

लाहौल स्पीति पुलिस की पर्यटकों से अपील
लाहौल स्पीति पुलिस की पर्यटकों से अपील

ना नेटवर्क, ना स्वास्थ्य सुविधा- मनाली से शुरू होने वाला इस हाइवे का सफर केलांग, जिस्पा, सरचू, बारालाचा, तांगलांग ला, नकुला से होते हुए लेह तक पहुंचा जाता है. लेकिन केलांग से आगे का रास्ता वीरान है, जहां ना तो मोबाइल नेटवर्क है और ना ही किसी तरह की स्वास्थ्य सुविधा मिल पाती है. लेह पहुंचने पर ही मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिल पाती है, ऐसे में इस सफर के लिए सैलानियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने बहुत जरूरी है.

लाहौल स्पीति के एसपी मंयक चौधरी की सैलानियों से अपील
लाहौल स्पीति के एसपी मंयक चौधरी की सैलानियों से अपील

पुलिस की अपील- इस रूप पर कई बार बर्फबारी या अन्य कारणों की वजह से पर्यटक फंस जाते हैं तो लाहौल स्पीति जिले की पुलिस रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्हें सुरक्षित निकालती है. लाहौल स्पीति के एसपी मंयक चौधरी कहते हैं कि मनाली-लेह सड़क मार्ग बहुत ही दुर्गम है. इस रूट पर सरचू में पुलिस की अस्थाई चेक पोस्ट स्थापित की गई है. अगर किसी पर्यटक को कोई भी परेशानी होती है तो वे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. इस सड़क मार्ग पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है जिससे कई बार परेशानियां बढ़ जाती हैं और विकट परिस्थितियों में मदद नहीं पहुंच पाती.

पुलिस की भी अपील है कि अगर किसी को सांस संबंधी समस्या है तो वो ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासकर मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से आगे का सफर ना करें. अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन टेबलेट और मेडिकल किट जरूर रखें. कुछ-कुछ समय के बाद पानी के छोटे-छोटे घूंट पीकर शरीर को हाइड्रेटेड रखें.

लेह-मनाली सड़क मार्ग पर हमेशा देखने को मिलेगी बर्फ की चादर
लेह-मनाली सड़क मार्ग पर हमेशा देखने को मिलेगी बर्फ की चादर

जान पर भारी ना पड़ जाए रोमांच- 21-22 जून की रात जिन दो पर्यटकों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई उनमें से एक की उम्र 32 साल थी. इसलिये इस रोमांचक सफर पर जाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. क्योंकि रोमांच आपकी जान पर भारी पड़ सकता है. इस रूट पर ऑक्सीजन, मेडिकल किट समेत तमाम जरूरी सामान अपने साथ रखें.

ये भी पढ़ें: Delhi to Leh Bus : 3 ड्राइवर और 2 कंडक्टर के साथ 30 घंटे में 6 राज्यों का सफर, दिल्ली की गर्मी भी हिमाचल की सर्दी भी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.