करौली. शहर में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही रैली पर ताबे की टोरी हटवारा बाजार में पथराव (Stone pelting on Hindu New Year rally) हुआ है. ये मुस्लिम बहुल इलाका है. पथराव के बाद गुस्साए लोगों ने करीब 6 दुकानों और ठेलों में आग लगा दी. घटना में 42 लोग घायल हो गए, जिसमें से 15 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 27 घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद एहतियातन शहरभर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद से तनाव व्याप्त है. सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
जानकारी के मुताबिक रैली पर कुछ लोगों ने अचानक पथराव कर दिया जिसके बाद बवाल हो गया. क्षेत्र में हालात बिगड़ गए और तनाव फैल गया. आक्रोशित युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया. करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें आग की भेंट चढ़ गईं. अस्पताल के बाहर लगने वाले फल के ठेलों को भी आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद पूरे शहर में तनाव व्याप्त हो गया.
शहर में बिगड़ते हाल को देखते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने तुरंत एक्शन लेते हुए कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, एसपी शैलेंद्र सिंह के साथ शहर में जाकर लोगों से शांति रखने की अपील की गई है. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पूरणमल वर्मा ने बताया कि 15 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. 27 लोगों को उपचार कर छुट्टी दे दी गई है. वहीं एक गंभीर घायल को जयपुर रैफर कर दिया गया है. वहीं दुकानों में लगी आग पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने काबू पाया.
शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनातः करौली शहर में अचानक हुए पथराव और उसके बाद बदले घटनाक्रम के बीच शहर में एक बारगी अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार दुकानों को बंद कर अपने घरों की ओर भाग गए. जिसके बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभालते हुए कोने-कोने पर पुलिस बल तैनात किया. कर्फ्यू के आदेश जारी करने के बाद पुलिस प्रशासन ने आमजन से घरों में रहकर ही शांति बनाए रखने की अपील की है.
50 पुलिस अधिकारी, 600 पुलिसकर्मी करौली रवानाः करौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है. जानकारी के अनुसार 50 पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को करौली के लिए रवाना किया गया है. एडीजी संजीव नर्जरी, आईजी भरत मीणा, डीआईजी राहुल प्रकाश, एवं एसपी मृदुल कच्छावा को करौली भेजा गया है. भरतपुर आईजी प्रफुल्ल कुमार मिश्रा और आईजी कानून-व्यवस्था भरत लाल मीणा करौली मौके पर पहुंच गए हैं. अतिरिक्त महानिदेशक कानून-व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने भी करौली जिले के आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है.
मंत्री रमेश मीणा, एसपी शैलेंद्र सिंह ने की शांति की अपीलः करौली में पथराव के बाद बने तनाव के बीच पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. साथ ही घटना के संबंध में जिला कलक्टर और एसपी से जानकारी ली है. वहीं करौली एसपी शैलेंद्र सिंह ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने जारी संदेश में कहा कि शोभा-यात्रा के दौरान हुई घटना के कारण शहर करौली में धारा 144 लगाकर पूर्णतः कर्फ्यू लगा दिया गया है. आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकले. उन्होंने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि किसी भी असामाजिक गतिविध की सूचना तुरंत पुलिस कन्ट्रोल रूम या थाना कोतवाली पर दें और अफवाहों पर ध्यान न दें.
स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है : करौली के जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर आगजनी हुई है. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.
पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे: जम्मू-कश्मीर डीजीपी