ETV Bharat / bharat

मुंबई की जाति सत्यापन समिति ने समीर वानखेड़े को पेश होने को कहा - वानखेडे की 14 दिसंबर को पेशी

मुंबई की जाति सत्यापन समिति(caste verification panel) ने NCB के क्षेत्रीय निदेशक(Regional Director) समीर वानखेड़े को 14 दिसंबर को उसके सामने पेश होने को कहा है. वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने दस्तावेजों में हेराफेरी कर सरकारी नौकरी प्राप्त की.

Sameer Wankhede asked to appear before Mumbai caste verification panel
मुंबई की जाति सत्यापन समिति ने समीर वानखेडे को पेश होने को कहा
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 1:28 PM IST

मुंबई: मुंबई की जाति सत्यापन समिति ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को 14 दिसंबर को उसके सामने पेश होने को कहा है. यह जानकारी वानखेड़े की जाति को लेकर शिकायत करने वाले भीम आर्मी के नेता अशोक काम्बले ने बुधवार को दी. काम्बले ने मुंबई जिला जाति सत्यापन समिति के समक्ष वानखेड़े के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने दस्तावेजों में हेराफेरी की तथा सरकारी नौकरी पाने के लिए खुद को हिंदू महार (अनुसूचित जाति) समुदाय का बताया.

उन्होंने बुधवार को कहा, 'हमने सभी दस्तावेज समिति के समक्ष रखे और आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया. समिति ने हमें बताया कि वानखेड़े को 14 दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा जाएगा.'

ये भी पढ़ें- लोक सभा में रसोई गैस की कीमत का मुद्दा उठा, सुनिए सरकार का जवाब

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े मुस्लिम परिवार में जन्मे हैं लेकिन उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए दस्तावेजों में हेराफरी की है.

पीटीआई-भाषा

मुंबई: मुंबई की जाति सत्यापन समिति ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को 14 दिसंबर को उसके सामने पेश होने को कहा है. यह जानकारी वानखेड़े की जाति को लेकर शिकायत करने वाले भीम आर्मी के नेता अशोक काम्बले ने बुधवार को दी. काम्बले ने मुंबई जिला जाति सत्यापन समिति के समक्ष वानखेड़े के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने दस्तावेजों में हेराफेरी की तथा सरकारी नौकरी पाने के लिए खुद को हिंदू महार (अनुसूचित जाति) समुदाय का बताया.

उन्होंने बुधवार को कहा, 'हमने सभी दस्तावेज समिति के समक्ष रखे और आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया. समिति ने हमें बताया कि वानखेड़े को 14 दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा जाएगा.'

ये भी पढ़ें- लोक सभा में रसोई गैस की कीमत का मुद्दा उठा, सुनिए सरकार का जवाब

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े मुस्लिम परिवार में जन्मे हैं लेकिन उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए दस्तावेजों में हेराफरी की है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.