नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका ने जासूसी का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजनयिक मिशन में शामिल 12 सदस्यों को निष्कासित कर दिया है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. रूस के राजदूत ने बताया कि अमेरिका की ओर से राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए 7 मार्च तक की मोहलत दी गई है. बताया जाता है कि अमेरिका में रूस के पास संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त 79 राजनयिक हैं. रुसी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने कहा कि अमेरिका के तरफ से रुसी राजनयिकों के निष्कासन की कार्रवाई यूनाइटेड नेशन के साथ समझौते और वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है.
इस मामले में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने भी एक बयान जारी किया है. अमेरिकी मिशन का दावा है कि रूसी राजनयिकों ने जासूसी गतिविधियों में शामिल होकर संयुक्त राज्य में निवास के अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग किया है. अमेरिकी मिशन ने उन लोगों का नाम नहीं लिया, जिन्हें निष्कासित किया जा रहा है.
यूनाइटेड नेशन के 12 रुसी राजनयिकों के निष्कासन की पुष्टि अमेरिकी उप राजदूत रिचर्ड मिल्स ने भी की है. मिल्स ने दावा किया कि रूसी राजनयिक ऐसी गतिविधियों में शामिल थे, जो डिप्लोमैट के रूप में उनकी जिम्मेदारियों और दायित्वों के अनुरूप नहीं थे. उन्होंने कहा कि रुसी राजनयिकों पर कार्रवाई अमेरिका-संयुक्त राष्ट्र समझौते के भी अनुरूप हैं.
पढ़ें : रूस-यूक्रेन संकट: कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं: भारत