नई दिल्ली : भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में नया मुकाम हासिल किया है. भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया. 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार करने पर देशभर में जश्न का माहौल है. इस अवसर पर केंद्र सरकार कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत ने इतिहास लिखा है.हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं.100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण! आज भारत ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व व निरंतर प्रोत्साहन से एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जिसने पूरे विश्व को नए भारत की अपार क्षमताओं से पुनः परिचित कराया है.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूं. अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित पीएम मोदी का अभिनन्दन करता हूं.
इस पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश में अब तक रिकॉर्ड 100 करोड़ कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. यह आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के परिश्रम एवं अनुशासित नागरिकों की सहभागिता का सुफल है. कोरोना की हार तय है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस मुकाम को हासिल करने में रेलवे के कर्मचारियों ने भी अहम भूमिका निभाई है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों को पूर्ण टीकाकरण मिले. लोगों से COVID-19 वैक्सीन हिचकिचाहट दूर करने की अपील है.
रेलवे स्टेशनों पर ख़ास अनाउन्समेंट
इस अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर एक ख़ास अनाउन्समेंट शुरू हुआ है. सुबह 10 बजे के बाद दिल्ली समेत देश के बड़े स्टेशनों पर डॉक्टरों और फ़्रंटलाइन वर्क़र्स को धन्यवाद दिया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि भारत ने आज यानी 21 अक्टूबर को वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का लक्ष पूरा किया है. ये किसी भी देश से पहले पूरा होने वाला लक्ष्य है जिसे रिकॉर्ड पारी में पूरा किया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस ए गेब्रेयेसस ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को COVID-19 से आबादी की रक्षा करने और वैक्सीन इक्विटी लक्ष्यों को प्राप्त करने के आपके प्रयासों पर बधाई.
डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक, डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, भारत की प्रगति को देश की सराहनीय प्रतिबद्धता के संदर्भ में देखा जाना चाहिए और इन टीकों को विश्व स्तर पर सुलभ बनाने के प्रयासों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, एक और मील का पत्थर चिह्नित करने के लिए भारत को बधाई. एक अरब COVID-19 वैक्सीन खुराक प्रशासित. कम समय में असाधारण उपलब्धि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, अंतर-क्षेत्रीय अभिसरण, संपूर्ण स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स के समर्पित प्रयासों के बिना संभव नहीं थी.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भारत ने 10 महीने से भी कम समय में 100 करोड़ COVID-19 टीकाकरण हासिल किया है. यह देश के प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मैं पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद देता हूं और स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
डॉ वीके पॉल ने कहा, भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई. भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में एक उपलब्धि, किसी भी राष्ट्र के लिए 1 बिलियन खुराक का आंकड़ा पार करना उल्लेखनीय है.
साथ ही उन्होंने कहा, स्थिरता महत्वपूर्ण है. 75% से अधिक वयस्कों को पहली खुराक दी गई है, लेकिन साथ ही, 25% वयस्क, जो मुफ्त टीकाकरण प्राप्त करने के योग्य हैं, अभी भी अशिक्षित हैं. जिन लोगों ने पहली खुराक नहीं ली है, उनका टीकाकरण करने के प्रयास आगे बढ़ने चाहिए.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है. कई मुश्किलों को पार कर हमने यह उपलब्धि हासिल की है और आगे भी करते रहेंगे. भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि वह किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है. उन्होंने कहा, कुछ नेताओं ने लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की, टीकों के बारे में लोगों में डर पैदा किया लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी ने 'मन की बात' और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा की और सामूहिक प्रयास के रूप में हमने यह मुकाम हासिल किया है.
ICMR के महानिदेशक, डॉ बलराम भार्गव ने कहा, मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं. हमने देश में एक बिलियन टीके लगाए हैं और पूरी दुनिया ने सात बिलियन, इसलिए हमने पहले ही विश्व टीकाकरण के मामले में 1/7 का योगदान दिया है. हमें भारत में कई दशकों के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम का अनुभव है जो इस टीकाकरण कार्यक्रम को इतनी तेजी से शुरू करने के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है. पूरा टीकाकरण कार्यक्रम नि: शुल्क था सरकार के दृष्टिकोण से सराहनीय है.
कोविन प्लेटफॉर्म चीफ और सीईओ डॉ आरएस शर्मा ने कहा CoWIN ने पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुचारू बनाकर 100 करोड़ टीकाकरण प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दुनिया में कोई दूसरा प्लेटफॉर्म नहीं है जो इतनी तेजी से बढ़ा है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, आज हमने एक अरब टीकाकरण हासिल कर लिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने व्यापक शोध के जरिए इन टीकों को तैयार किया. सामूहिक प्रयास से हमने यह मुकाम हासिल किया है और भविष्य में भी हम 'आत्मनिर्भर भारत' के पथ पर चलते रहेंगे.
16 जनवरी को शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान
देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी. सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की ओर से विकसित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.
टीकाकरण के दौरान देश में कई रिकॉर्ड भी बने. 18 सितंबर को पूरे देश में वैक्सीन के 2.5 करोड़ डोज लगाए गए थे. टीके देने के लिए देश भर में 52,088 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 50,056 सरकारी केंद्र हैं, जहां मुफ्त टीका दिया जा रहा है. जबकि 2,032 प्राइवेट हैं.