ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी कल जयपुर के पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे - Modi to inaugurate Jaipur's Institute of Petrochemical Technology tomorrow

राजस्थान सरकार और भारत सरकार ने सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना जयपुर में की है. यह आत्मनिर्भर है और पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगो की जरूरतो को पूरा करने के लिए समर्पित है.

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर के सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह राजस्थान के बांसवाडा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है. कल पूर्वांह्न 11 बजे जयपुर स्थित सीआईपीईटी का उद्घाटन होगा. यह संस्थान उन युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा जो पेट्रोरसायन और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित पहलुओं पर पढ़ाई करना चाहते है.पीएमओ ने कहा कि यह संस्थान पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है. यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगा.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएमओ के मुताबिक इन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में पिछड़े एवं वांछित जिलों को प्राथमिकता दी जाती है. योजना के तीन चरणों के तहत, देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है. प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मुझे खुशी है कि पिछले सात सालों में चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में हमने काफी प्रगति की है.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

राजस्थान सरकार के साथ भारत सरकार ने सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर की स्थापना की है. यह आत्मनिर्भर है और पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगो की जरूरतो को पूरा करने के लिए समर्पित है. यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगा. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर के सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह राजस्थान के बांसवाडा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है. कल पूर्वांह्न 11 बजे जयपुर स्थित सीआईपीईटी का उद्घाटन होगा. यह संस्थान उन युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा जो पेट्रोरसायन और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित पहलुओं पर पढ़ाई करना चाहते है.पीएमओ ने कहा कि यह संस्थान पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है. यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगा.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएमओ के मुताबिक इन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में पिछड़े एवं वांछित जिलों को प्राथमिकता दी जाती है. योजना के तीन चरणों के तहत, देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है. प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मुझे खुशी है कि पिछले सात सालों में चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में हमने काफी प्रगति की है.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

राजस्थान सरकार के साथ भारत सरकार ने सिपेट पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर की स्थापना की है. यह आत्मनिर्भर है और पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगो की जरूरतो को पूरा करने के लिए समर्पित है. यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगा. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 29, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.