किन्नौर: जिला किन्नौर की नाको झील पर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना है. 12 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय मापदंडों वाली इस प्राकृतिक झील पर आज से राष्ट्रीय स्तर की आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. देश के 15 राज्यों से 70 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. ऐसे में शून्य से नीचे तापमान में खिलाड़ी यहां पर आईस स्केटिंग का आनंद ले रहे हैं.
सबसे ऊंचे और लंबे ट्रैक का विश्व रिकॉर्ड बना: नाको झील 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इस प्राकृतिक झील पर विश्व के सबसे ऊंचे और लंबे आइस स्केटिंग ट्रैक पर ये प्रतियोगिता हो रही है. ऐसे में पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता के चलते नाको झील पर विश्व के सबसे ऊंचे और लंबे आइस स्केटिंग ट्रैक का रिकॉर्ड बना है.
ISAI कर रहा प्रतियोगिता का आयोजन: इस चैंपियनशिप का आयोजन आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISAI) के द्वारा हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन और पुर्ग्युल आइस स्केटिंग एसोसिएशन नाको के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. इस सयम नाको में तापमान माइनस 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. ऐसे में हड्डियां जमा देने वाली ठंड में आइस स्केटर्स अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं.
कल होगा प्रतियोगिता का समापन: राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पहुंचे सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था इंडियन आइस स्केटिंग एसोसिएशन ने की है. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन कल यानी 5 फरवरी को होगा. जिसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
खेल और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, युवाओं को रोजगार: इस प्रतियोगिता से एक ओर जहां किन्नौर के युवाओं को अच्छा मंच मिलेगा, तो वहीं स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे. हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन लाल ने बताया कि आज से नाको में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है, जिसमें देश भर से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से ही ये प्रतियोगिता संभव हो पाई है.
ये भी पढे़ं: महिलाओं को 1500 रुपये देने की गारंटी का मसौदा फाइनल, कैबिनेट लगाएगी अंतिम मुहर