मुंबई: महाराष्ट्र में नासिक जिले के येवला कस्बे में अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने वाले 35 वर्षीय मुस्लिम आध्यात्मिक गुरु की मंगलवार को चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण पता नहीं चला है. यह घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे के एमआईडीसी इलाके में एक खुले भूखंड पर शाम को घटी.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान सूफी ख्वाजा सैयद जरीफ चिश्ती के तौर पर की गयी है जिन्हें येवला में सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था. पुलिस के अनुसार हमलावर सूफी बाबा की हत्या करने के बाद उनकी एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गये. येओला सिटी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक भगवान माथुरे और अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सांगली आत्महत्या मामला: जांच में चौंकाने वाला खुलासा, जहर देकर की गई थी हत्या!
इसके बाद सूफी ख्वाजा सैयद जरीफ चिश्ती को येओल के सरकारी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, बताया जा रहा है कि धार्मिक गतिविधियों के कारण वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार उसके सिर में गोली लगी है. येओला सिटी थाने में देर रात दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हाल की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस जांच में किसी भी तरह की कौताही बरतना नहीं चाहती है.