ETV Bharat / bharat

Bihar News: बिहार के भोजपुर में बड़ा हादसा, सोन नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत - आरा न्यूज

आरा में एक साथ चार बच्चों की सोन नदी में डूबने से मौत (Many children died due to drowning in Son River) हो गई है. सभी बच्चे सोन बालू घाट पर नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान चार बच्चे नदी में डूब गए. गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

arrah Etv Bharat
arrah Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 8:24 PM IST

आराः बिहार के आरा में एक बड़े हादसे की जानकारी मिली है. सोन नदी में एक साथ चार बच्चों की डूबने से मौत (Four children died in Arrah) गई है. यह घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमनचक सोन बालू घाट की बताई जा रही है. डूबने से जिन बच्चों की मौत हुई है, सभी अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के रहने वाले हैं. मृतक के परिजन इस घटना का जिम्मेवार सोन नदी में अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं को बता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः आरा: आहर में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, गांव में मचा कोहराम

अफरा-तफरी का माहौलः एक ही गांव के 4 बच्चों की डूबने से मौत की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है. डूबने वाले बच्चों में दो चचेरे भाई हैं और दो बगल के रहने वाले थे. मृत बच्चों की पहचान नूरपुर गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, स्वर्गीय राम राज चौधरी के 8 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, जज चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और उसी गांव के बजरंगी चौधरी के 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. मृत शुभम कुमार व रोहित कुमार दोनों आपस में चचेरे भाई हैं.

बालू माफियाओं पर लगा रहे आरोपः इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन की टीम मौके पर दल बल के साथ पहुंच पानी में डूबे सभी बच्चों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. बताया जा रहा है कि छह बच्चे नहाने के लिए गए थे. मृत बच्चों के परिजनों का कहना है कि सोन नदी में अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं द्वारा बड़े- बड़े गड्ढे खोद कर पुल बना दिया गया है. वहीं आज बच्चों के खेलने के दौरान पैर फिसल जाने से लबालब पानी भरे गड्ढे में चले गए. इस वजह से उनकी डूबने से मौत हो गई है.

सीएम ने दुख प्रकट किया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलहाड़ी सोन घाट पर सोन नदी में 4 बच्चों के डूबने से हुयी मौत की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

आराः बिहार के आरा में एक बड़े हादसे की जानकारी मिली है. सोन नदी में एक साथ चार बच्चों की डूबने से मौत (Four children died in Arrah) गई है. यह घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमनचक सोन बालू घाट की बताई जा रही है. डूबने से जिन बच्चों की मौत हुई है, सभी अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के रहने वाले हैं. मृतक के परिजन इस घटना का जिम्मेवार सोन नदी में अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं को बता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः आरा: आहर में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, गांव में मचा कोहराम

अफरा-तफरी का माहौलः एक ही गांव के 4 बच्चों की डूबने से मौत की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है. डूबने वाले बच्चों में दो चचेरे भाई हैं और दो बगल के रहने वाले थे. मृत बच्चों की पहचान नूरपुर गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, स्वर्गीय राम राज चौधरी के 8 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, जज चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और उसी गांव के बजरंगी चौधरी के 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. मृत शुभम कुमार व रोहित कुमार दोनों आपस में चचेरे भाई हैं.

बालू माफियाओं पर लगा रहे आरोपः इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन की टीम मौके पर दल बल के साथ पहुंच पानी में डूबे सभी बच्चों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. बताया जा रहा है कि छह बच्चे नहाने के लिए गए थे. मृत बच्चों के परिजनों का कहना है कि सोन नदी में अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं द्वारा बड़े- बड़े गड्ढे खोद कर पुल बना दिया गया है. वहीं आज बच्चों के खेलने के दौरान पैर फिसल जाने से लबालब पानी भरे गड्ढे में चले गए. इस वजह से उनकी डूबने से मौत हो गई है.

सीएम ने दुख प्रकट किया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलहाड़ी सोन घाट पर सोन नदी में 4 बच्चों के डूबने से हुयी मौत की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.