ETV Bharat / bharat

मंडाविया ने स्पूतनिक वी के उत्पादन, आपूर्ति को लेकर रेड्डीज लैब के अध्यक्ष के साथ बैठक की - केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के अध्यक्ष सतीश रेड्डी के साथ बैठक की.

मंडाविया
मंडाविया
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 3:28 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के अध्यक्ष सतीश रेड्डी के साथ बैठक की है.

डॉ रेड्डीज ने भारत में स्पूतनिक वी के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ करार किया है. कंपनी ने अप्रैल 2021 में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) हासिल करने के बाद मई 2021 में भारत में सीमित तौर पर टीका पेश किया था.

सितंबर 2020 में, कंपनी ने भारत में स्पूतनिक वी के क्लीनिकल परीक्षण और वितरण के लिए आरडीआईएफ के साथ भागीदारी की थी. हैदराबाद की दवा कंपनी ने पहले ही कहा है कि स्थानीय रूप से निर्मित स्पूतनिक वी टीका सितंबर-अक्टूबर से उपलब्ध होगा.

मंडाविया ने ट्विटर पर लिखा, 'डॉ रेड्डीज लैब के अध्यक्ष डॉ सतीश रेड्डी के साथ बैठक की. कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन और उसकी आपूर्ति पर चर्चा की.'

पढ़ें - कोवैक्सीन को हंगरी में जीएमपी प्रमाणपत्र मिला : भारत बायोटेक

गौरतलब है कि आरडीआईएफ ने स्पूतनिक वी के निर्माण के लिए डॉ रेड्डीज सहित छह भारतीय दवा निर्माताओं के साथ करार किया है.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के अध्यक्ष सतीश रेड्डी के साथ बैठक की है.

डॉ रेड्डीज ने भारत में स्पूतनिक वी के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ करार किया है. कंपनी ने अप्रैल 2021 में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) हासिल करने के बाद मई 2021 में भारत में सीमित तौर पर टीका पेश किया था.

सितंबर 2020 में, कंपनी ने भारत में स्पूतनिक वी के क्लीनिकल परीक्षण और वितरण के लिए आरडीआईएफ के साथ भागीदारी की थी. हैदराबाद की दवा कंपनी ने पहले ही कहा है कि स्थानीय रूप से निर्मित स्पूतनिक वी टीका सितंबर-अक्टूबर से उपलब्ध होगा.

मंडाविया ने ट्विटर पर लिखा, 'डॉ रेड्डीज लैब के अध्यक्ष डॉ सतीश रेड्डी के साथ बैठक की. कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन और उसकी आपूर्ति पर चर्चा की.'

पढ़ें - कोवैक्सीन को हंगरी में जीएमपी प्रमाणपत्र मिला : भारत बायोटेक

गौरतलब है कि आरडीआईएफ ने स्पूतनिक वी के निर्माण के लिए डॉ रेड्डीज सहित छह भारतीय दवा निर्माताओं के साथ करार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.