ETV Bharat / bharat

शादी के 22वें दिन दूल्हे की मौत, पत्नी पर दर्ज हुआ हत्या का केस - शादी के 22वें दिन दूल्हे की मौत

शादी के 22वें दिन एक युवक अपने बेडरूम में मृत मिला. जिस दौरान यह घटना हुई उसके साथ पत्नी मौजूद थी. परिजनों ने बहू पर शक जताया. छह दिन की जांच के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है (Wife killed husband in Beed). पढ़ें पूरी खबर.

Wife killed husband in Beed Maharashtra
शादी के 22वें दिन दूल्हे की मौत
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:52 PM IST

बीड : महाराष्ट्र के बीड जिले में नवविवाहित युवक की संदिग्ध हालात में मौत मामले में पुलिस ने पत्नी पर हत्या का केस दर्ज किया है (Wife killed husband in Beed). युवक अपने बेडरूम में मृत मिला था. परिजनों ने बहू पर हत्या का शक जताया था. घटना नाबेका तालुका की है.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पांडुरंग राजाभाऊ चव्हाण (22) और शीतल की शादी 14 अक्टूबर 2022 को हुई थी. 7 नवंबर 2022 की रात पांडुरंग राजाभाऊ चव्हाण और शीतल एक साथ कमरे में थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शीतल बेडरूम से बाहर आई और परिजनों को बताया कि पति को सर्दी हो गई है, वह बेहोश हो गया है.

बहू पर हत्या का केस : शीतल की सास नीलाबाई राजाभाऊ चव्हाण ने शक जताया था कि बहू ने ही उसके बेटे को मारा है. परिजनों का आरोप है कि शीतल पति से झगड़ा करती थी. वह उसे पसंद नहीं करती थी, इसलिए हत्या कर दी. चूंकि मृतक राजाभाऊ के गले पर कुछ चोट के निशान थे, इसलिए अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने 6 दिन की जांच के बाद नीलाबाई राजाभाऊ चव्हाण की शिकायत पर शीतल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक साबले कर रहे हैं.

पढ़ें- प्यार में दर्दनाक मौत, युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े और फ्रिज में रख दिया

बीड : महाराष्ट्र के बीड जिले में नवविवाहित युवक की संदिग्ध हालात में मौत मामले में पुलिस ने पत्नी पर हत्या का केस दर्ज किया है (Wife killed husband in Beed). युवक अपने बेडरूम में मृत मिला था. परिजनों ने बहू पर हत्या का शक जताया था. घटना नाबेका तालुका की है.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पांडुरंग राजाभाऊ चव्हाण (22) और शीतल की शादी 14 अक्टूबर 2022 को हुई थी. 7 नवंबर 2022 की रात पांडुरंग राजाभाऊ चव्हाण और शीतल एक साथ कमरे में थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शीतल बेडरूम से बाहर आई और परिजनों को बताया कि पति को सर्दी हो गई है, वह बेहोश हो गया है.

बहू पर हत्या का केस : शीतल की सास नीलाबाई राजाभाऊ चव्हाण ने शक जताया था कि बहू ने ही उसके बेटे को मारा है. परिजनों का आरोप है कि शीतल पति से झगड़ा करती थी. वह उसे पसंद नहीं करती थी, इसलिए हत्या कर दी. चूंकि मृतक राजाभाऊ के गले पर कुछ चोट के निशान थे, इसलिए अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने 6 दिन की जांच के बाद नीलाबाई राजाभाऊ चव्हाण की शिकायत पर शीतल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक साबले कर रहे हैं.

पढ़ें- प्यार में दर्दनाक मौत, युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े और फ्रिज में रख दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.