ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नहीं मिला कोई नया वेरिएंट - lnjp-hospital-dr-suresh-kumar-says no new covid variant found so far

दिल्ली बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1042 केस सामने आए हैं, वहीं संक्रमण दर 4.64 फीसदी दर्ज की गई है. लेकिन राहत की बात ये है कि अभी तक कोई भी नया वेरिएंट नहीं मिला है. कोरोना के बढ़ते मामले, उसके कारण, उससे बचाव और कोरोना वेरिएंट पर ईटीवी भारत ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार से बातचीत की. क्या कहा डॉ. सुरेश कुमार ने, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है. लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक कोविड का नया वेरिएंट नहीं मिला है. दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर ईटीवी भारत ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार से बात की. बातचीत में डॉ. कुमार ने बताया कि कोविड-19 के मामले बेशक बढ़ रहे हैं. लेकिन राहत की बात है कि दिल्ली में कोविड-19 का अभी तक कोई भी नया वेरिएंट देखने को नहीं मिला है. साथ ही कहा कि दिल्ली में जो भी केस आ रहे हैं. उन सभी का जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है. जिसमें अभी तक कोई भी XE वेरिएंट का केस नहीं मिला है.

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार से विशेष वार्ता

दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने ईटीवी भारत के बात करते हुए कहा कि कोविड-19 के मामले जरूर बढ़े हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम हैं. बच्चों में भी कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं पर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जो भी मामले सामने आ रहे हैं. उन सभी का जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में अभी तक कोई भी कोरोना का नया वेरिएंट देखने को नहीं मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले दिनों सरकार ने कोविड-19 के नियमों में कुछ छूट दी, जिसके बाद लोगों ने नियमों को पालन करने में लापरवाही की, जिसकी वजह से कोविड-19 के मामले एक बार फिर दोबारा से बढ़ने लगे हैं.

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि फिलहाल 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें दो बच्चे हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर है इसमें एक बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि जो मरीज भर्ती हुए हैं उनमें यह देखने को मिला है कि वैक्सीन की पूरी खुराक नहीं ली है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें कोविड-19 को लेकर ज्यादा जागरूक होना है. जिन्होंने अभी तक कोविड-19 वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ या वैक्सीन नहीं लगवाया है वह जरूर लगवा लें. इसके अलावा अभिभावक अपने बच्चे को टीका जरूर लगवाएं. सरकार ने अब प्रिकॉशन डोज़ भी शुरू कर दी है वह भी जिनकी वैक्सीन की नौ माह की अवधि पूरी हो गई है वह अवश्य इसे लगवा लें. डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 से बचाव का एकमात्र उपाय मास्क और टीकाकरण ही है.

वहीं डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अगर छोटे बच्चों में किसी भी प्रकार का गले में दर्द, तीन दिन से ज्यादा बुखार, उल्टी-दस्त, पेट में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खांसी ऐसी स्थिति में बच्चों को तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इस मामले में लापरवाही बरतना मुश्किल हो सकता है. बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1042 केस सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.64 फीसदी दर्ज की गई. सक्रिय मरीजों की संख्या 3,253 पहुंच गई है. इसके अलावा फिलहाल होम आइसोलेशन में 2,173 मरीज हैं.

यह भी पढ़ें-आख‍िर कितना खतरनाक है कोरोना वायरस का नया XE वेरिएंट और क्‍या हैं इसके लक्षण?

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है. लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक कोविड का नया वेरिएंट नहीं मिला है. दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर ईटीवी भारत ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार से बात की. बातचीत में डॉ. कुमार ने बताया कि कोविड-19 के मामले बेशक बढ़ रहे हैं. लेकिन राहत की बात है कि दिल्ली में कोविड-19 का अभी तक कोई भी नया वेरिएंट देखने को नहीं मिला है. साथ ही कहा कि दिल्ली में जो भी केस आ रहे हैं. उन सभी का जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है. जिसमें अभी तक कोई भी XE वेरिएंट का केस नहीं मिला है.

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार से विशेष वार्ता

दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने ईटीवी भारत के बात करते हुए कहा कि कोविड-19 के मामले जरूर बढ़े हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम हैं. बच्चों में भी कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं पर स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जो भी मामले सामने आ रहे हैं. उन सभी का जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में अभी तक कोई भी कोरोना का नया वेरिएंट देखने को नहीं मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले दिनों सरकार ने कोविड-19 के नियमों में कुछ छूट दी, जिसके बाद लोगों ने नियमों को पालन करने में लापरवाही की, जिसकी वजह से कोविड-19 के मामले एक बार फिर दोबारा से बढ़ने लगे हैं.

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि फिलहाल 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें दो बच्चे हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर है इसमें एक बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि जो मरीज भर्ती हुए हैं उनमें यह देखने को मिला है कि वैक्सीन की पूरी खुराक नहीं ली है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें कोविड-19 को लेकर ज्यादा जागरूक होना है. जिन्होंने अभी तक कोविड-19 वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ या वैक्सीन नहीं लगवाया है वह जरूर लगवा लें. इसके अलावा अभिभावक अपने बच्चे को टीका जरूर लगवाएं. सरकार ने अब प्रिकॉशन डोज़ भी शुरू कर दी है वह भी जिनकी वैक्सीन की नौ माह की अवधि पूरी हो गई है वह अवश्य इसे लगवा लें. डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 से बचाव का एकमात्र उपाय मास्क और टीकाकरण ही है.

वहीं डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अगर छोटे बच्चों में किसी भी प्रकार का गले में दर्द, तीन दिन से ज्यादा बुखार, उल्टी-दस्त, पेट में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खांसी ऐसी स्थिति में बच्चों को तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इस मामले में लापरवाही बरतना मुश्किल हो सकता है. बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1042 केस सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.64 फीसदी दर्ज की गई. सक्रिय मरीजों की संख्या 3,253 पहुंच गई है. इसके अलावा फिलहाल होम आइसोलेशन में 2,173 मरीज हैं.

यह भी पढ़ें-आख‍िर कितना खतरनाक है कोरोना वायरस का नया XE वेरिएंट और क्‍या हैं इसके लक्षण?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.