ETV Bharat / bharat

नौसेना की एक और उपलब्धि, ध्वनि से भी तेज गति से उड़ने वाले जेट को आईएनएस विक्रांत पर सफलतापूर्वक उतारा - aircraft carrier ins vikrant

इंडियन नेवी ने फिर से एक नया मुकाम हासिल किया है. नौसेना ने रात के अंधेरे में अपने फाइटर प्लेन को सफलतापूर्वक एयरक्राफ्ट कैरियर पर लैंड कराया है. यह लैंडिंग आईएनएस विक्रांत पर हुई है.

Mig 29 k lands on ins vikrant
मिग 29के की लैंडिंग आईएनएस विक्रांत पर
author img

By

Published : May 25, 2023, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि मिग-29के रात के अंधेरे में आईएनएस विक्रांत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर रहा है. भारतीय नौ-सेना की यह बड़ी उपलब्धि है. नौसेना ने अपने बयान में इस कदम के प्रति उत्साह दर्शाया है.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नौसेना को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. राजनाथ ने कहा कि मिग 29के की लैंडिंग, वह भी रात में, सफलतापूर्व की गई, इसके लिए हम नौसेना को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे पायलटों के कौशल दृढ़ता और व्यावसायिकता का प्रमाण है.

आपको बता दें कि मिग 29 के आईएनएस विक्रांत का ही हिस्सा है. यह एक लड़ाकू फाइटर है. यह एक सुपरसोनिक फाइटर है. इसकी गति ध्वनि की गति से दोगुनी है. मिग 29के 65 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. साथ ही यह गुरुत्वाकर्णण बल से आठ गुना अधिक बल से खींचने की क्षमता रखता है.

मिग 29के से पहले आईएनएस विक्रांत पर कामोव हेलिकॉप्टर को उतारा गया था. कामोव के बाद तेजस को भी इसी तरह से उतारा जा चुका है. आईएनएस विक्रांत हमारा एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसे पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है. कोचीन शिपयार्ड लि. ने इसे तैयार किया है.

आईएनएस विक्रांत पर कुल 30 फाइटर जेट्स तैनात हो सकते हैं. मिग29के के अलावा कामोव और एमएच 60आर हेलिकॉप्टर इनमें शामिल हैं. मिग29के को ब्लैक पैंथर भी बोला जाता है.

ये भी पढ़ें : नौसेना के लिए रूस और अमेरिकी मिसाइल सिस्टम खरीदेगा भारत

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि मिग-29के रात के अंधेरे में आईएनएस विक्रांत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर रहा है. भारतीय नौ-सेना की यह बड़ी उपलब्धि है. नौसेना ने अपने बयान में इस कदम के प्रति उत्साह दर्शाया है.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नौसेना को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. राजनाथ ने कहा कि मिग 29के की लैंडिंग, वह भी रात में, सफलतापूर्व की गई, इसके लिए हम नौसेना को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे पायलटों के कौशल दृढ़ता और व्यावसायिकता का प्रमाण है.

आपको बता दें कि मिग 29 के आईएनएस विक्रांत का ही हिस्सा है. यह एक लड़ाकू फाइटर है. यह एक सुपरसोनिक फाइटर है. इसकी गति ध्वनि की गति से दोगुनी है. मिग 29के 65 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. साथ ही यह गुरुत्वाकर्णण बल से आठ गुना अधिक बल से खींचने की क्षमता रखता है.

मिग 29के से पहले आईएनएस विक्रांत पर कामोव हेलिकॉप्टर को उतारा गया था. कामोव के बाद तेजस को भी इसी तरह से उतारा जा चुका है. आईएनएस विक्रांत हमारा एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसे पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है. कोचीन शिपयार्ड लि. ने इसे तैयार किया है.

आईएनएस विक्रांत पर कुल 30 फाइटर जेट्स तैनात हो सकते हैं. मिग29के के अलावा कामोव और एमएच 60आर हेलिकॉप्टर इनमें शामिल हैं. मिग29के को ब्लैक पैंथर भी बोला जाता है.

ये भी पढ़ें : नौसेना के लिए रूस और अमेरिकी मिसाइल सिस्टम खरीदेगा भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.