नई दिल्ली : भारत और जापान ने मंगलवार को अपनी-अपनी अंतरिक्ष नीतियों और प्राथमिकताओं तथा अंतरिक्ष क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर मंगलवार को सूचना का आदान-प्रदान किया.
इस भारत-जापान अंतरिक्ष वार्ता का आयोजन डिजिटल माध्यम से हुआ.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का सह-नेतृत्व संयुक्त सचिव, निरीस्त्रीकरण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले, विदेश मंत्रालय और वैज्ञानिक सचिव, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किया.
दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी अंतरिक्ष नीतियों और प्राथमिकताओं, अंतरिक्ष सुरक्षा सहित अंतरिक्ष क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, अंतरिक्ष के बारे में जागरूकता, वैश्विक नौवहन उपग्रह प्रणालियां और इसरो-जाक्सा(जापानी अंतरिक्ष एजेंसी), अंतरिक्ष व प्रौद्योगिकी व्यापार पर सूचना का आदान प्रदान किया.
पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की