ETV Bharat / bharat

भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

भारत ने नौ महीने में ही 100 करोड़ टीके की खुराक देने का आंकड़ा पार कर लिया है. पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए देशवासियों को बधाई दी और डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया. वहीं यह आंकड़ा हासिल करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा भूटान और श्रीलंका के नेतृत्व ने बधाई दी है.

कोरोना टीकाकरण अभियान
कोरोना टीकाकरण अभियान
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में नया मुकाम हासिल किया है. भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया. कोविड के खिलाफ यह उपलब्धि नौ महीने में मिली. 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार करने पर देशभर में जश्न का माहौल है. इस अवसर पर केंद्र सरकार कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. वहीं यह आंकड़ा हासिल करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा भूटान और श्रीलंका के नेतृत्व ने बधाई दी है.

पीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की
पीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की. इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने पहुंचे लाभार्थियों से भी संवाद किया.

साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत ने इतिहास रच दिया. हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया.'

आंकड़े 14 अक्टूबर तक के हैं.
आंकड़े 14 अक्टूबर तक के हैं.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.'

इस अवसर पर मंडाविया ने दिल्ली में कोविड वॉर रूम का दौरा किया और कर्मचारियों के साथ बातचीत की. साथ ही उन्होंने एक बिलियन कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पार करने करने के लिए मिठाई वितरित की. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद थे.

भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या के 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा भूटान और श्रीलंका के नेतृत्व ने बधाई दी. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और टीकों के समतामूलक वितरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए बधाई.'

वहीं भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोटे शेरिंग ने कहा कि यह न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि विश्व के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भूटान के लोगों की ओर से, मैं भारत को बधाई देता हूं.' विदेश मंत्रालय ने शेरिंग की शुभकामनाओं और टीका मैत्री पहल की सराहना करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

  • #WATCH Union Health Minister Mansukh Mandaviya visits COVID19 War Room in Delhi, interacts with staff and distributes sweets to mark India achieving one billion COVID19 vaccinations. Health Secretary Rajesh Bhushan also present pic.twitter.com/WlaTi76dJJ

    — ANI (@ANI) October 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 जनवरी को शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान

देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी. सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की ओर से विकसित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.

टीकाकरण के दौरान देश में कई रिकॉर्ड भी बने. 18 सितंबर को पूरे देश में वैक्सीन के 2.5 करोड़ डोज लगाए गए थे. टीके देने के लिए देश भर में 52,088 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 50,056 सरकारी केंद्र हैं, जहां मुफ्त टीका दिया जा रहा है. जबकि 2,032 प्राइवेट हैं.

वैक्सिनेशन में यूपी नंबर वन, फुल डोज में महाराष्ट्र अव्वल

वैक्सिनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन की पोजिशन पर है. यहां अब तक 12.21 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीन ले चुके हैं. फुल वैक्सिनेटेड यानी दोनों डोज लेने वालों की तादाद करीब 2 करोड़ 78 लाख है. 9.32 करोड़ वैक्सिनेशन डोज के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर काबिज है. फुल वैक्सीनेशन में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. यहां दोनों डोज लेने वालों की संख्या 2.88 करोड़ है.

तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां 6.85 करोड़ डोज लगाई गई है. यहां 1.87 करोड़ लोगों ने दोनों डोज ले ली है. चौथे पायदान पर गुजरात है, जहां करीब 6.76 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. यहां 2.35 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिली है. 6.72 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाकर मध्य प्रदेश पांचवें पायदान पर है.

कदम दर कदम पहुंच गए 100 करोड़ के पास

एक करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में भारत को 34 दिन लगे. 20 फरवरी को भारत ने एक करोड़ टीके का आंकड़ा हासिल किया था.फर्स्ट फेज में सीनियर सिटिजन, मेडिकल सर्विसेज से जुड़े कर्माचारी और कोरोना वॉरियर्स को ही टीका दिया जा रहा था. 1 अप्रैल से 45 प्लस वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. पहली मई से 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हुआ था. भारत को पहले 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने के लिए 85 दिन लगे थे, लेकिन 65 करोड़ खुराक से 75 करोड़ खुराक तक का सफर भारत ने सिर्फ 13 दिनों में पूरा कर लिया.

विदेशों में क्या है टीकाकरण का हाल

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पूरी दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में वैक्सीन की 221 करोड़ डोज लगाई गई है. वहां की 47.5 फीसदी आबादी दोनों डोज लेकर फुल वैक्सीनेटेड है. अमरेका की 57 पर्सेंट आबादी को दोनो डोज मिल गई है. फुल वैक्सीनेशन में संयुक्त अरब अमीरात नंबर वन है. वहां की 85 पर्सेंट लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं यानी दोनों डोज ले चुके हैं. जापान के 65.8 पर्सेंट लोग और ब्रिटेन के 67.3 फीसद नागरिकों को डोज कंप्लीट हो चुकी है. फ्रांस और कनाडा का रेकॉर्ड भी बेहतर है.

यह भी पढ़ें- 9 महीने में पूरा होने वाला है 100 करोड़ टीके का टारगेट , बाकी है दूसरे डोज का चैलेंज.

भारत सरकार के अनुसार, देश में एक अरब 36 करोड़ लोगों को वैक्सीन देना है. अभी भारत सरकार ने बच्चों के लिए भी कोवैक्सीन की मंजूरी दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल जनवरी 2022 से यह 2 साल से 18 साल तक के बच्चों को दिया जाएगा. फिलहाल भारत सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध कराने की है.

नई दिल्ली : भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में नया मुकाम हासिल किया है. भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया. कोविड के खिलाफ यह उपलब्धि नौ महीने में मिली. 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार करने पर देशभर में जश्न का माहौल है. इस अवसर पर केंद्र सरकार कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. वहीं यह आंकड़ा हासिल करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा भूटान और श्रीलंका के नेतृत्व ने बधाई दी है.

पीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की
पीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की. इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने पहुंचे लाभार्थियों से भी संवाद किया.

साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत ने इतिहास रच दिया. हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया.'

आंकड़े 14 अक्टूबर तक के हैं.
आंकड़े 14 अक्टूबर तक के हैं.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.'

इस अवसर पर मंडाविया ने दिल्ली में कोविड वॉर रूम का दौरा किया और कर्मचारियों के साथ बातचीत की. साथ ही उन्होंने एक बिलियन कोविड टीकाकरण का आंकड़ा पार करने करने के लिए मिठाई वितरित की. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद थे.

भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या के 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा भूटान और श्रीलंका के नेतृत्व ने बधाई दी. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और भारत के लोगों को कोविड-19 से संवेदनशील आबादी की रक्षा करने और टीकों के समतामूलक वितरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए बधाई.'

वहीं भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोटे शेरिंग ने कहा कि यह न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि विश्व के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भूटान के लोगों की ओर से, मैं भारत को बधाई देता हूं.' विदेश मंत्रालय ने शेरिंग की शुभकामनाओं और टीका मैत्री पहल की सराहना करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

  • #WATCH Union Health Minister Mansukh Mandaviya visits COVID19 War Room in Delhi, interacts with staff and distributes sweets to mark India achieving one billion COVID19 vaccinations. Health Secretary Rajesh Bhushan also present pic.twitter.com/WlaTi76dJJ

    — ANI (@ANI) October 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 जनवरी को शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान

देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी. सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की ओर से विकसित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.

टीकाकरण के दौरान देश में कई रिकॉर्ड भी बने. 18 सितंबर को पूरे देश में वैक्सीन के 2.5 करोड़ डोज लगाए गए थे. टीके देने के लिए देश भर में 52,088 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 50,056 सरकारी केंद्र हैं, जहां मुफ्त टीका दिया जा रहा है. जबकि 2,032 प्राइवेट हैं.

वैक्सिनेशन में यूपी नंबर वन, फुल डोज में महाराष्ट्र अव्वल

वैक्सिनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन की पोजिशन पर है. यहां अब तक 12.21 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीन ले चुके हैं. फुल वैक्सिनेटेड यानी दोनों डोज लेने वालों की तादाद करीब 2 करोड़ 78 लाख है. 9.32 करोड़ वैक्सिनेशन डोज के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर काबिज है. फुल वैक्सीनेशन में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. यहां दोनों डोज लेने वालों की संख्या 2.88 करोड़ है.

तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां 6.85 करोड़ डोज लगाई गई है. यहां 1.87 करोड़ लोगों ने दोनों डोज ले ली है. चौथे पायदान पर गुजरात है, जहां करीब 6.76 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. यहां 2.35 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिली है. 6.72 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाकर मध्य प्रदेश पांचवें पायदान पर है.

कदम दर कदम पहुंच गए 100 करोड़ के पास

एक करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में भारत को 34 दिन लगे. 20 फरवरी को भारत ने एक करोड़ टीके का आंकड़ा हासिल किया था.फर्स्ट फेज में सीनियर सिटिजन, मेडिकल सर्विसेज से जुड़े कर्माचारी और कोरोना वॉरियर्स को ही टीका दिया जा रहा था. 1 अप्रैल से 45 प्लस वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. पहली मई से 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हुआ था. भारत को पहले 10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने के लिए 85 दिन लगे थे, लेकिन 65 करोड़ खुराक से 75 करोड़ खुराक तक का सफर भारत ने सिर्फ 13 दिनों में पूरा कर लिया.

विदेशों में क्या है टीकाकरण का हाल

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पूरी दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में वैक्सीन की 221 करोड़ डोज लगाई गई है. वहां की 47.5 फीसदी आबादी दोनों डोज लेकर फुल वैक्सीनेटेड है. अमरेका की 57 पर्सेंट आबादी को दोनो डोज मिल गई है. फुल वैक्सीनेशन में संयुक्त अरब अमीरात नंबर वन है. वहां की 85 पर्सेंट लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं यानी दोनों डोज ले चुके हैं. जापान के 65.8 पर्सेंट लोग और ब्रिटेन के 67.3 फीसद नागरिकों को डोज कंप्लीट हो चुकी है. फ्रांस और कनाडा का रेकॉर्ड भी बेहतर है.

यह भी पढ़ें- 9 महीने में पूरा होने वाला है 100 करोड़ टीके का टारगेट , बाकी है दूसरे डोज का चैलेंज.

भारत सरकार के अनुसार, देश में एक अरब 36 करोड़ लोगों को वैक्सीन देना है. अभी भारत सरकार ने बच्चों के लिए भी कोवैक्सीन की मंजूरी दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल जनवरी 2022 से यह 2 साल से 18 साल तक के बच्चों को दिया जाएगा. फिलहाल भारत सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध कराने की है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.