नई दिल्ली : ठंड से कांप रहे उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के लोगों को अब अगले दो से तीन दिनों तक बारिश से भी दो-चार होना पड़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 जनवरी तक पूर्व और आसपास के मध्य भारत में बारिश, गरज के साथ बारिश की गतिविधि की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 14 जनवरी तक बिहार, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सिक्किम और ओडिशा में बारिश होगी. इस दौरान अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी छिटपुट वर्षा होगी. असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी.
आईएमडी के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाओं के कारण मौसम करवट लेगा. इसका असर तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में रहेगा. इन राज्यों में भी बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश हो सकती है. 14 जनवरी के बाद के 3-4 दिनों के लिए शुष्क मौसम रहेगा. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 16 जनवरी तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर में छिटपुट स्थानों पर बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे.
उत्तर भारत के राज्यों में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से भी मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. ठंड के बीच बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
पढ़ें : कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR