ETV Bharat / bharat

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर HIMACHAL में भी अलर्ट, बॉर्डर पर पुलिस तैनात

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए हिमाचल पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पंजाब सीमा पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. हर वाहन पर पुलिस अपनी नजर रखे हुए है. (Khalistan leader Amritpal Singh) (Himachal police on alert)

Himachal police on alert
Himachal police on alert
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 10:33 AM IST

सोलन: खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल पुलिस भी अलर्ट पर है. प्रदेश के जिला सोलन के साथ लगती पंजाब सीमा पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. वहीं, सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है और वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है.

सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है
सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है

हिमाचल पुलिस अलर्ट पर: हालांकि परवाणू सीमा के साथ हरियाणा लगता है, लेकिन पुलिस की तैनाती यहां पर भी की गई है. साथ बद्दी और नालागढ़ से साथ पंजाब की सीमा होने के चलते यहां पर पुलिस अलर्ट पर है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और प्रत्येक वाहन पर पुलिस नजर बनाए हुए है. इसी के साथ गुप्त रास्तों में भी पुलिस की गश्त जारी है. परवाणू बॉर्डर से हिमाचल प्रदेश का रुख करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच देर रात से शुरू हो गई है. साथ ही प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों का रिकॉर्ड भी लिया जा रहा है.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट,
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट,

हिमाचल- पंजाब सीमाओं पर बढ़ी सख्ती: बता दें कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर हिमाचल प्रदेश में भी पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है. जिसके बाद हिमाचल- पंजाब की सीमा पर पुलिस बल तैनात किया गया है. गुप्त रास्तों में भी पुलिस की तैनाती की गई है ताकि हिमाचल प्रदेश में किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन न हो सके. उधर, पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पंजाब मामले को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है.

पंजाब में हाई अलर्ट जारी: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर किया है. पूरे पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब डी' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह के आवास के बाहर भी पुलिस कर्मी तैनात हैं. बता दें कि बीते कल पुलिस ने अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया. जालंधर जिले में अमृतपाल सिंह के काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं भी बंद कर दी गई.

ये भी पढ़ें: Unrest in Punjab: अमृतपाल सिंह को पकड़ने के प्रयास तेज, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

सोलन: खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल पुलिस भी अलर्ट पर है. प्रदेश के जिला सोलन के साथ लगती पंजाब सीमा पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. वहीं, सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है और वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है.

सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है
सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है

हिमाचल पुलिस अलर्ट पर: हालांकि परवाणू सीमा के साथ हरियाणा लगता है, लेकिन पुलिस की तैनाती यहां पर भी की गई है. साथ बद्दी और नालागढ़ से साथ पंजाब की सीमा होने के चलते यहां पर पुलिस अलर्ट पर है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और प्रत्येक वाहन पर पुलिस नजर बनाए हुए है. इसी के साथ गुप्त रास्तों में भी पुलिस की गश्त जारी है. परवाणू बॉर्डर से हिमाचल प्रदेश का रुख करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच देर रात से शुरू हो गई है. साथ ही प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों का रिकॉर्ड भी लिया जा रहा है.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट,
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट,

हिमाचल- पंजाब सीमाओं पर बढ़ी सख्ती: बता दें कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर हिमाचल प्रदेश में भी पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है. जिसके बाद हिमाचल- पंजाब की सीमा पर पुलिस बल तैनात किया गया है. गुप्त रास्तों में भी पुलिस की तैनाती की गई है ताकि हिमाचल प्रदेश में किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन न हो सके. उधर, पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पंजाब मामले को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है.

पंजाब में हाई अलर्ट जारी: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर किया है. पूरे पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब डी' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल सिंह के आवास के बाहर भी पुलिस कर्मी तैनात हैं. बता दें कि बीते कल पुलिस ने अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया. जालंधर जिले में अमृतपाल सिंह के काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं भी बंद कर दी गई.

ये भी पढ़ें: Unrest in Punjab: अमृतपाल सिंह को पकड़ने के प्रयास तेज, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

Last Updated : Mar 19, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.