धर्मशाला: बीते कल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में मौसम ने अचानक करवट बदली और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इस मूसलाधार बारिश के कारण धर्मशाला घूमने आए पर्यटक जिला कांगड़ा के करेरी लेक, भागसूनाग व गुणामाता में फंस गए. दसअसल मूसलाधार बारिश के बाद इन जगहों पर पानी का जलस्तर एकदम से बढ़ गया जिससे पर्यटक यहां फंस गए. इस बात की सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. बचाव कार्य के दौरान कांगड़ा पुलिस ने समय रहते सभी 40 लोगों को रेस्क्यू कर लिया और सभी पर्यटकों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया.
40 पर्यटकों को किया रेस्क्यू: वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि जिला कांगड़ा में अचानक बारिश होने से तीन जगहों पर जिसमें भागसूनाग, करेरी लेक व गुणामाता के साथ लगते नाले में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण करीब 3 पर्यटक फंस गए. इसी के साथ भागसूनाग वाटरफॉल में जलस्तर बढ़ने के कारण 11 पर्यटक फंस गए. वहीं, करेरी लेक में 26 पर्यटक फंस गए थे. उन्होंने बताया कि गुणामाता व भागसूनाग में रात करीब 8 बजे तक बचाव कार्य चलता रहा और सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया.
ASP की पर्यटकों से अपील: एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि करेरी लेक में रात 12:15 बजे तक पुलिस के जवानों व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें करीब 26 पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया था. जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने जिला कांगड़ा में घूमने के लिए आने वाले सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पर्यटक धर्मशाला घूमने के लिए आ रहे हैं व मौसम की जानकारी लेकर ही ऊंचाई वाले इलाकों की और जाएं अगर मौसम विभाग द्वारा मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया गया है तो पर्यटक किसी भी ट्रेकिंग रूट पर ना जाएं.
ये भी पढे़ं: Himachal Monsoon News: कांगड़ा घाटी में मौसम ने बदली करवट, मूसलाधार बारिश होने से गिरा तापमान