शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश एक बार फिर कहर बरपा रही है. बीते 2 दिन से हो रही बारिश के बाद प्रदेश में जगह-जगह से लैंडस्लाइड और उससे भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं. राजधानी शिमला में भी बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है जिसकी चपेट में एक शिव मंदिर भी आ गया है. इसमें कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है, अभी तक 8 शव निकाले जा चुके हैं.
'करीब 20 लोग दबे हो सकते हैं': सोमवार सुबह शिमला के समरहिल इलाके में स्थित शिव बाड़ी मंदिर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. मंदिर के मलबे की चपेट में आने के कारण कई लोग दब गए. वहीं, रात होने के चलते और बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रुक गया है. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने कहा कि अभी भी मलबे में 20 लोगों के दबने की आशंका है. बता दें कि सोमवार होने के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी.
-
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says "Over 50 people have lost their lives in the state in last 24 hours. Over 20 people are still trapped, the death toll can also increase. Search and rescue operation is underway. We have taken the decision not to organise… pic.twitter.com/bTeaotLcLv
— ANI (@ANI) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says "Over 50 people have lost their lives in the state in last 24 hours. Over 20 people are still trapped, the death toll can also increase. Search and rescue operation is underway. We have taken the decision not to organise… pic.twitter.com/bTeaotLcLv
— ANI (@ANI) August 14, 2023#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says "Over 50 people have lost their lives in the state in last 24 hours. Over 20 people are still trapped, the death toll can also increase. Search and rescue operation is underway. We have taken the decision not to organise… pic.twitter.com/bTeaotLcLv
— ANI (@ANI) August 14, 2023
मौके पर पहुंचे सीएम: वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हालातों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच थे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि शिमला समरहिल में दबे लोगों में से अभी तक 8 शव निकाले जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी सुरक्षा के सभी जवान राहत बचाव कार्य में लगा दिए हैं. इसके अलावा आर्मी के जवानों को मौके पर बुलाने के निर्देश दिए गए हैं.
बारिश को लेकर अलर्ट: बता दें कि प्रदेश भर में बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड के मामले सामने आ रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में भारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढे़ं: Solan Cloudburst: सोलन के जड़ोंन में बादल फटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम