वाशिंगटन : फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजरायल में कई रॉकेट हमले किए, जिसमें कम से कम 700 लोगों की मौत हो गई और 2 हजार से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा करते हुए कहा कि हमास आतंकवादी समूह और यहूदी राष्ट्र के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका के कम से कम 11 लोग मारे गए हैं.
राष्ट्रपति जो बाइडेन के हवाले से व्हाइट हाउस ने कहा गया कि इस युद्ध में कई ऐसे अमेरिकी लोग भी मारे गए है, जिन्हें इजरायल की नागरिकता प्राप्त थी. मारे गए अमेरिकी लोगों के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. जो बाइडेन ने आगे कहा कि 'चाहे घर पर हो या विदेश अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा मेरे लिए सबसे पहले है'. राष्ट्रपति बाइडेन हमास द्वारा पकड़े गए लोगों में अमेरिकी नागरिकों के शामिल होने की भी संभावना जाहिर की है. उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों को इजरायली अधिकारियों के साथ हर मोर्चे पर काम करने का निर्देश दिया है. साथ ही बिडेन ने इजरायल के खिलाफ हमास के इस हमले की निंदा की है .
-
Let there be no mistake: the United States stands with the State of Israel. pic.twitter.com/lRbPLflhzc
— Joe Biden (@JoeBiden) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Let there be no mistake: the United States stands with the State of Israel. pic.twitter.com/lRbPLflhzc
— Joe Biden (@JoeBiden) October 7, 2023Let there be no mistake: the United States stands with the State of Israel. pic.twitter.com/lRbPLflhzc
— Joe Biden (@JoeBiden) October 7, 2023
आपको बता दें रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल निक्की हेली और विवेक रामास्वामी समेत अन्य प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने हमास के अप्रत्याशित हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद इजराइल का समर्थन किया है. हेली ने रविवार को 'एनबीसी न्यूज' से कहा, 'हमास और उसका समर्थन कर रही ईरान सरकार 'इजरायल का खात्मा, अमेरिका का खात्मा’ के नारे लगा रहे थे. हमें इसे याद रखना होगा. हम इजरायल के साथ हैं, क्योंकि हमास, हिजबुल्ला, हूती और ईरान समर्थक हमसे नफरत करते हैं.'
-
#WATCH | Explosions rock Gaza after Israel airstrikes, following Hamas' attack on Israel.
— ANI (@ANI) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video: Reuters) pic.twitter.com/ishnovMFq3
">#WATCH | Explosions rock Gaza after Israel airstrikes, following Hamas' attack on Israel.
— ANI (@ANI) October 9, 2023
(Video: Reuters) pic.twitter.com/ishnovMFq3#WATCH | Explosions rock Gaza after Israel airstrikes, following Hamas' attack on Israel.
— ANI (@ANI) October 9, 2023
(Video: Reuters) pic.twitter.com/ishnovMFq3
उन्होंने कहा, 'हमें याद रखना होगा कि इजरायल के साथ जो भी हुआ है, वह अमेरिका में भी हो सकता है. मैं उम्मीद करती हूं कि हम सभी एकजुट हैं और इजरायल के साथ खड़े हैं, क्योंकि अभी उन्हें वाकई में हमारी जरूरत है.'हेली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से 'उनका (हमास का) खात्मा' करने को कहा. हमास फलस्तीनी इस्लामिक आतंकवादी समूह है, जो 2007 से गाजा पट्टी में शासन चला रहा है.
गाजा पट्टी की आबादी करीब 23 लाख है. यह इजराइल, मिस्र और भूमध्यसागर से घिरा 41 किलोमीटर लंबा और 10 किलोमीटर चौड़ा क्षेत्र है. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल रामास्वामी ने कहा कि इजराइल पर हमले से अमेरिका को यह अहम सीख मिली है कि वह अपनी सीमाओं की रक्षा को लेकर लापरवाह नहीं हो सकता.