ETV Bharat / bharat

Flood Situation in Himachal: हिमाचल में बाढ़ से हाहाकार, कहीं खिसका पहाड़ तो कहीं बही कार, मकान ढहने से 4 की मौत, नदी में समाया पुल - Shimla Debris came in house from hill

हिमाचल में आसमान से बरसती आफत से बाढ़ के हालात हैं. प्रदेश में लैंडस्लाइड होने की वजह से सैंकड़ों सड़क बंद है. शिमला में दो मकान ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कुल्लू जिले में नाले में कारें बह गई. जबकि ब्यास नदी में एक पुल समा गया. देखिए हिमाचल में जल तांडव... (Flood Situation in Himachal)

Flood Situation in Himachal
हिमाचल में बाढ़ से हाहाकार!
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 9:19 PM IST

हिमाचल में बाढ़ से हाहाकार!

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का रौद रूप देखने को मिल रहा है. भारी बारिश से प्रदेश में आया जल प्रलय जैस सब कुछ अपने अंदर समाने को आतुर है. शिमला में लैंडस्लाइड की जद में आने दो मकान धवस्त हो गया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई. वहीं, कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी के कसोल के नजदीक ग्राहन नाले में आई बाढ़ अपने साथ कई कारें बहा ले गई. इतना ही नहीं ब्यास नदी में आई बाढ़ अपने साथ ओट को लारजी से जोड़ने वाली पुल का बहा ले गई. राज्य भर में सड़क, पेयजल, मकान और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: Flood in Mandi: जलमग्न हो रहा मंडी, ब्यास नदी ने किया रौद्र रूप धारण, पानी में डूबे घर और बाजार

आसमान से बरसती आफत, नदी नालों में उफान, भरभराकर गिरता पहाड़, सड़कों पर जलसैलाब और तेज बहाव में बहती कार, हिमाचल से इन दिनों ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही है. यहां कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. जिससे पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है. दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से हिमाचल में जल तांडव देखने को मिल रहा है. नदी नालों में आया उफान मानों सबको अपने अंदर समाने को आतुर है. प्रदेश के बांध भी खतरे के निशान को पार कर चुके हैं, जिससे इन बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, आसमानी आफत से पहाड़ भरभराक जमींदोज हो रहे हैं. प्रदेश में सैंड़कों सड़कें बंद पड़ी है. स्थिति ऐसी है कि मानों हिमाचल की लाइफलाइन पर प्रकृति ने ब्रेक लगा दिया हो.
ये भी पढ़ें: Bridge Washed Away in Kullu: ब्यास नदी में आई बाढ़ में बहा पुल, देखें वीडियो

राजधानी शिमला में मलबा गिरने से एक घर ध्वस्त हो गया, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और दो घायल हो गए. वहीं, प्रदेश में हाहाकारी बारिश ने अबतक 48 लोगों की जिंदगी लील ली है. सड़कों पर जलसैलाब देखने को मिल रहा है. खेत और घर झील में तब्दील हो चुके हैं. सड़कों पर गाड़ियां तिनके की तरह बह रही है. वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में भारी बारिश अब तक 358 करोड़ की सपंत्ति पानी में बह चुकी है. सरकार और प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती सड़कों को खोलने, पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और जनजीवन को सामान्य बनाने की है, लेकिन प्रकृति के रौद्र रूप प्रशासन के लिए चैलेंजिंग साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 5 Car Washed Away In Kullu: ग्राहन नाले में बाढ़ आने से बही 5 कार, कुल्लू में भारी बारिश से 120 सड़कें बंद

हिमाचल में बाढ़ से हाहाकार!

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का रौद रूप देखने को मिल रहा है. भारी बारिश से प्रदेश में आया जल प्रलय जैस सब कुछ अपने अंदर समाने को आतुर है. शिमला में लैंडस्लाइड की जद में आने दो मकान धवस्त हो गया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई. वहीं, कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी के कसोल के नजदीक ग्राहन नाले में आई बाढ़ अपने साथ कई कारें बहा ले गई. इतना ही नहीं ब्यास नदी में आई बाढ़ अपने साथ ओट को लारजी से जोड़ने वाली पुल का बहा ले गई. राज्य भर में सड़क, पेयजल, मकान और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: Flood in Mandi: जलमग्न हो रहा मंडी, ब्यास नदी ने किया रौद्र रूप धारण, पानी में डूबे घर और बाजार

आसमान से बरसती आफत, नदी नालों में उफान, भरभराकर गिरता पहाड़, सड़कों पर जलसैलाब और तेज बहाव में बहती कार, हिमाचल से इन दिनों ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही है. यहां कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. जिससे पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है. दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से हिमाचल में जल तांडव देखने को मिल रहा है. नदी नालों में आया उफान मानों सबको अपने अंदर समाने को आतुर है. प्रदेश के बांध भी खतरे के निशान को पार कर चुके हैं, जिससे इन बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, आसमानी आफत से पहाड़ भरभराक जमींदोज हो रहे हैं. प्रदेश में सैंड़कों सड़कें बंद पड़ी है. स्थिति ऐसी है कि मानों हिमाचल की लाइफलाइन पर प्रकृति ने ब्रेक लगा दिया हो.
ये भी पढ़ें: Bridge Washed Away in Kullu: ब्यास नदी में आई बाढ़ में बहा पुल, देखें वीडियो

राजधानी शिमला में मलबा गिरने से एक घर ध्वस्त हो गया, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और दो घायल हो गए. वहीं, प्रदेश में हाहाकारी बारिश ने अबतक 48 लोगों की जिंदगी लील ली है. सड़कों पर जलसैलाब देखने को मिल रहा है. खेत और घर झील में तब्दील हो चुके हैं. सड़कों पर गाड़ियां तिनके की तरह बह रही है. वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में भारी बारिश अब तक 358 करोड़ की सपंत्ति पानी में बह चुकी है. सरकार और प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती सड़कों को खोलने, पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और जनजीवन को सामान्य बनाने की है, लेकिन प्रकृति के रौद्र रूप प्रशासन के लिए चैलेंजिंग साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 5 Car Washed Away In Kullu: ग्राहन नाले में बाढ़ आने से बही 5 कार, कुल्लू में भारी बारिश से 120 सड़कें बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.