वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden ) ने शुक्रवार को कहा कि रूस रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की भारी कीमत चुकाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस से अमेरिका नहीं लड़ेगा क्योंकि नाटो और मास्को के बीच सीधा टकराव से तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी.
रूस द्वारा यूक्रेन के दोनेत्सक और लुहान्स्क को स्वतंत्र क्षेत्रों के रूप में मान्यता देने के तीन दिन बाद रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया था. बाइडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘हम यूरोप में अपने सहयोगियों के साथ खड़े रहना और सटीक संदेश भेजना जारी रखेंगे. हम अमेरिका की पूरी शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे और नाटो की मदद करेंगे.' उन्होंने, 'हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे. नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव होने पर तृतीय विश्व युद्ध छिड़ जाएगा. यह कुछ ऐसा होगा, जिसे हमें रोकने का प्रयास करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का दायरा बढ़ाया- बाइडेन बोले, यूक्रेन को नहीं जीत पाएगा रूस
उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) 30 देशों का समूह है, जिसमें उत्तरी अमेरिकी और यूरोपीय देश शामिल हैं. बाइडेन ने कहा कि रूस कभी भी यूक्रेन में जीत हासिल नहीं कर पाएगा. बाइडन ने कहा, 'उन्हें (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) बिना किसी लड़ाई के यूक्रेन पर हावी होने की उम्मीद थी, वह नाकाम रहे.' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन नाटो को तोड़ने और कमजोर करने के अपने कथित प्रयास में भी विफल रहे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के मुद्दे पर दुनिया एकजुट हैं. बाइडन ने कहा, 'हम यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं. हम निरंकुश शासकों को दुनिया की दिशा तय नहीं करने देंगे.'
(पीटीआई-भाषा)