ETV Bharat / bharat

IPL Match 2023: कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के 'रजवाड़े', खिलाड़ियों का HPCA के अधिकारियों ने किया स्वागत - ipl matches dharamshala

IPL Match 2023: 17 और 19 मई को हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दो आईपीएल मैच खेले जाने हैं. जिसको लेकर आज स्पेशल चार्टर विमान से राजस्थान रॉयल्स की टीम कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची है. वहीं, हवाई अड्डे से खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के लिए रवाना किया गया.

IPL 2023
कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची राजस्थान रॉयल्स की टीम.
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:48 PM IST

Updated : May 16, 2023, 6:01 PM IST

कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची राजस्थान रॉयल्स की टीम.

धर्मशाला: विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दो IPS मैचों को लेकर राजस्थान रॉयल्स की टीम कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची. मंगलवार को करीब 2:30 बजे स्पेशल चार्टर विमान के जरिए जयपुर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे. हवाई अड्डे पहुंचने पर HPCA के अधिकारियों ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

वहीं, धौलाधार पर्वत श्रंखला की खूबसूरती को देखकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी भी खुश हुए और हवाई अड्डे पर अपने परिवार के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को हवाई अड्डे से बाहर लाया गया और स्पेशल बसों से उन्हें धर्मशाला के लिए रवाना कर दिया गया. कांगड़ा हवाई अड्डे के बाहर क्रिकेट प्रेमियों का भी हजूम लगा रहा जो अपने चहेते खिलाड़ी के एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. वहीं, कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने अपने चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ फोटो लेने की भी कोशिश की, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण किसी भी व्यक्ति को खिलाड़ियों के सुरक्षा घेरे में नहीं जाने दिए गया. जिस कारण क्रिकेट प्रेमियों को भी कहीं ना कहीं मायूसी का सामना करना पड़ा.

बता दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के टीमें पहले से ही धर्मशाला पहुंच चुकी हैं. वहीं, आज पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शाम 4 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचेंगे और अपने दो मैचों को लेकर अभ्यास सत्र में भाग लेंगे. वहीं, दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी भी आज शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करते नजर आएंगे. गौरतलब है कि 19 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाला मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों को पॉइंट टेबल पर बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: IPL Match 2023: कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, 17 और 19 मई को खेले जाएंगे IPL मैच

कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची राजस्थान रॉयल्स की टीम.

धर्मशाला: विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दो IPS मैचों को लेकर राजस्थान रॉयल्स की टीम कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची. मंगलवार को करीब 2:30 बजे स्पेशल चार्टर विमान के जरिए जयपुर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे. हवाई अड्डे पहुंचने पर HPCA के अधिकारियों ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

वहीं, धौलाधार पर्वत श्रंखला की खूबसूरती को देखकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी भी खुश हुए और हवाई अड्डे पर अपने परिवार के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को हवाई अड्डे से बाहर लाया गया और स्पेशल बसों से उन्हें धर्मशाला के लिए रवाना कर दिया गया. कांगड़ा हवाई अड्डे के बाहर क्रिकेट प्रेमियों का भी हजूम लगा रहा जो अपने चहेते खिलाड़ी के एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. वहीं, कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने अपने चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ फोटो लेने की भी कोशिश की, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण किसी भी व्यक्ति को खिलाड़ियों के सुरक्षा घेरे में नहीं जाने दिए गया. जिस कारण क्रिकेट प्रेमियों को भी कहीं ना कहीं मायूसी का सामना करना पड़ा.

बता दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के टीमें पहले से ही धर्मशाला पहुंच चुकी हैं. वहीं, आज पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शाम 4 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचेंगे और अपने दो मैचों को लेकर अभ्यास सत्र में भाग लेंगे. वहीं, दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी भी आज शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करते नजर आएंगे. गौरतलब है कि 19 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाला मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों को पॉइंट टेबल पर बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: IPL Match 2023: कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, 17 और 19 मई को खेले जाएंगे IPL मैच

Last Updated : May 16, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.