मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कासिमपुर रेलवे फाटक पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक महिला और उसकी दो बेटियों की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई. घटना की सूचना पर आनन-फानन में जीआरपी और कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
ठेले पर परिवार को लेकर पार कर रहा था फाटक : इस मामले में एसपी सिटी ने पीयूष सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कासिमपुर रेलवे फाटक से रविवार शाम को कंकरखेड़ा अशोकपुरी निवासी नरेश अपनी पत्नी लक्ष्मी और दो बेटियों के साथ ठेला लेकर घर लौट रहे थे. ठेला रमेश खींच रहा था. पीछे पत्नी और दोनों बेटियां बैठी हुईं थीं. कासिमपुर फाटक बंद होने पर अशोक फाटक के नीचे से ठेला निकालने लगा. लेकिन, ठेला बीच में फंस गया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता कि वंदेभारत ट्रेन ने ठेले के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी.
हादसे की जांच में जुटी पुलिस : ठेले पर बैठी लक्ष्मी और दोनों बेटियों की मौके पर ही त हो गई. हादसे के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए मौके पर रुकी रही. इसके बाद देहरादून की ओर रवाना हो गई. घटना की सूचना पर आनन-फानन में कंकरखेड़ा थाना पुलिस और जीआरपी पहुंची. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. हादसे की सूचना पर घटनास्थपर आलाधिकारी भी पहुंचे.